महिला सब इंस्पेक्टर ने कंधों पर शव ले जाकर सबको चौंकाया, देखें पूरा मामला
- By Habib --
- Thursday, 24 Mar, 2022
नई दिल्ली। Female Sub-Inspector : ज्यों-ज्यों गर्मी शुरु हो रही है त्यों-त्यों लोगों ने पंखें चलाने शुरु कर दिए है लेकिन आंध्र प्रदेश की एक महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने इस तपती गर्मी में उस समय कमाल कर दिया जब इलाके में एक शव को अपने कंधों पर लेकर करीब 3 किमी तक पैदल चली।
जानकारी के अनुसार एक महिला सब इंस्पेक्टर कृष्णा पावनी ने भीषण गर्मी में जंगली इलाके में एक लावारिस वृद्ध का शव करीब 3 किमी. तक कंधे पर ले जाकर सबको चौंका दिया है। एक वन क्षेत्र में हुई यह घटना जल्द ही वायरल हो गई। महिला एसआई ने एक कांस्टेबल के साथ साहस दिखाया और एक अज्ञात व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। इसके बाद गांव के लोगों ने एसआई की ड्यूटी के लिए लगन और प्रतिबद्धता की तारीफ की।
ये घटना आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के हनमंथुनीपेट मंडल में हाजीपेट वन क्षेत्र में सामने आई है। जब एसआई ने एक कांस्टेबल की मदद से एक व्यक्ति के शव को करीबी अस्पताल पहुंचाने का काम किया।
शव को ले जाने के लिए कोई और मौजूद नहीं था। इसलिए सब इंस्पेक्टर कृष्णा पावनी ने भीषण गर्मी में वन क्षेत्र से कनिगिरी कस्बे के अस्पताल तक शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का फैसला किया. पावनी ने एक सिपाही की मदद से लावारिस शव को नजदीकी सड़क तक ले जाने के लिए करीब 3 किमी. की दूरी पैदल तय की।
लोगों से करीब 65 साल की उम्र के व्यक्ति के शव की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। सब इंस्पेक्टर कृष्णा पावनी ने शव को चटाई में लपेट कर उसे लकड़ी के ल_े से बांध दिया और कंधों पर उठाकर पास के एक गांव की मुख्य सड़क पर ले गईं।
वहां से उन्होंने इस शव को एम्बुलेंस में डालकर कनिगिरी शहर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया. गांव के लोगों ने महिला एसआई की ड्यूटी के लिए प्रतिबद्धता और समर्पण की सराहना की। जिले के एसीपी व आला अधिकारियों ने भी इस कार्य के लिए महिला एसआई की सराहना की।