The fate of 19 candidates including Tandon, Tiwari will be sealed in the ballot boxes

मतपेटियों में बंद होगा टंडन, तिवारी समेत 19 प्रत्याशियों का भाग्य

The fate of 19 candidates including Tandon, Tiwari will be sealed in the ballot boxes

The fate of 19 candidates including Tandon, Tiwari will be sealed in the ballot boxes

The fate of 19 candidates including Tandon, Tiwari will be sealed in the ballot boxes- चंडीगढ़I चंडीगढ़ लोकसभा सीट ऐसी हॉट सीट बनी हुई है जिस पर देशभर की नजरें टिकी हैं। 6,59,805 मतदाता 1 जून को लोकतंत्र के इस पर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस सीट पर कुल 19 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे जिनमें से दो के भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में बैठने का दावा कि या जा रहा है।  भाजपा की ओर से संजय टंडन जबकि कांग्रेस-आप गठबंधन की ओर से मनीष तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है। बसपा की रितु सिंह भी किस्मत आजमा रही हैं। बाकि छोटी पार्टियों या निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कई मैदान में उतरे हैं। कुल 19 प्रत्याशियों का  शनिवार को मतपेटियों में भाग्य बंद हो जाएगा।

यहां बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में कुल 6 लाख, 46 हजार, 729 (6,46,729) मतदाता थे। इनमें से 4,52,233 ने मतदान किया था। नोटा पर 5,645 वोट पड़े थे। बीती मर्तबा कुल 36 प्रत्याशी मैदान में थे। भाजपा प्रत्याशी किरण खेर को 2,31,188 मत पड़े थे। कांग्रेस के पवन बंसल को 1,84,218 वोट पड़े थे। बहुजन समाज पार्टी के प्रवीन कुमार को 7396 वोट पड़े थे।

चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के अविनाश शर्मा को 3186, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के गुरमेल सिंह को 164, हिंदुस्तान शक्ति सेना के जगदीश कुमार को 365, अखिल भारतीय अपना दल की ज्योति को 209, राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के नवाब अली को 158, सर्वजन सेवा पार्टी की भूपिंदर कौर को 143, अंबेडकर नेशनल कांग्रेस के मुकेश पचारा को 245, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के योगराज सहोता को 194, भारतीय किसान पार्टी के रामनीत को 285, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के लश्कर सिंह को 377, समाज अधिकार कल्याण पार्टी के शंभू को 658, भारत प्रभात पार्टी के शर्मिला जौहरी को 531 मत, भारतीय मानवाधिकार फेडरल पार्टी के सत्यबीर सिंह को 1578, बहुजन मुक्ति पार्टी के संदीप बिड़ला को 920, जनरल समाज पार्टी के सतीश कुमार को 486 मत, भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी के सर्वजीत सिंह सोहल को 461 मत, भारतीय जन सम्मान पार्टी के सतीश कुमार को 486 मत, भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी के सर्वजीत सिंह सोहल को 461 मत, भारतीय जन सम्मान पार्टी के संजय बालान को 452 वोट, रिपब्लिकेशन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के सुखबीर चंद्र गोयल को 212 वोट, बहुजन समाज पार्टी (अंबेडकर) के सुभाष तमोली को 312 वोट, आम आदमी पार्टी के हरमोहन धवन को 13,781 वोट जबकि आजाद उम्मीदवार में अखिलेश कुमार को 206, उदयराज को 156, करन वासुदेवा को 136, तेजेंद्र सिंह वालिया को 320, देवी सिरोही को 428, निधि कंसल को 569, प्रेमलता को 212, बूटा सिंह को 392, मंजीत सिंह बोहत को 1062, योगेश ढींगरा को 731, राजकमल सिंह को 289, राजकुमार को 101 तथा सुनीता को 112 वोट पड़े थे।