परिवार वाले पहुँच गए अमेरिका जाने को एयरपोर्ट पहुचकर पता लगा कि वीजा से लेकर टिकट सब है नकली
Froud in Panchkula
Froud in Panchkula: पंचकूला चंडीमंदिर थाना पुलिस ने एक महिला को अमेरिका भेजने के नाम पर 52 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरदास सिंह के रूप में हुई है। आरोपी ने महिला को अमेरिका भेजने का झांसा देकर 80 लाख रुपए की मांग की थी और 52 लाख पहले देने की डिमांड की गई थी। महिला ने आरोपी को अमेरिका जाने के लिए 52 लाख दे दिए लेकिन उसके बाद आरोपी द्वारा ना तो उसे अमेरिका भेजा गया और ना ही उसके पैसे वापस किए गए, इसके बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत चंडीबांदी थाना पुलिस को दी और पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के द्वारा महिला को नकली वीजा लगाकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट भेज दिया जहां पर उसे पता चला कि उसका यह वीजा नकली है। पीड़ित महिला ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसमें से एक आरोपी गुरदास सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जांच पड़ताल कर रहे जांच अधिकारी करनैल सिंह ने बताया कि सेक्टर 21 निवासी मनदीप कौर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि गुरुद्वारा नाडा साहिब में गुरदास सिंह और उसके बेटे गुरजोत सिंह गांव अलीपुर निवासी के साथ मुलाकात हुई थी और विदेश भेजने और वहां की पीआर दिलवाने का काम करने की बात कहकर उसे 80 लख रुपए की डिमांड की गई थी और 52 लाख पहले देने को कहा और बकाया 28 लख रुपए वीजा लगने के बाद देने की बात हुई । पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी गुरदास सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश कर आरोपी का पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके और अमेरिका जाने के लिए दिए गए 52 लाख भी रिकवर किए जा सके।