'अनुपमा' के क्रू मेंबर अनिल कुमार मंडल के परिवार को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा, सेट पर हो गई थी दर्दनाक मौत
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

'अनुपमा' के क्रू मेंबर अनिल कुमार मंडल के परिवार को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा, सेट पर हो गई थी दर्दनाक मौत

Anupama Crew Member Death Case

Anupama Crew Member Death Case

Anupama Crew Member Death Case: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) के सेट पर कुछ दिन पहले एक बड़ा हादसा हुआ था. दरअसल सेट पर एक क्रू मेंबर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया गया था. वहीं अब खबर सामने आई है कि शो के प्रोडक्शन हाउस ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया है.  

मृतक की फैमिली को मिला 10 लाख का मुआवजा

दरअसल हाल ही में 'अनुपमा' के मेकर्स ने एक स्टेंटमेंट जारी की है. जिसमें मृतक अजित कुमार मंडल के साथ हुए हादसे पर दुख जताया गया. साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि जब ये हादसा हुआ तो मृतक के परिवार को तुरंत बुला लिया गया था. साथ ही प्रोडक्शन हाउस ने अस्पताल के बिल और बाकी सभी खर्चों की भी पूरी जिम्मेदारी ली है.

अनुपमा की टीम ने दी मृतक के परिवार को सांत्वना

इस बयान में कहा गया है कि मृतक अजीत कुमार के परिवार को मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपए दिए गए हैं. साथ ही हमारी पूरी टीम इस दुख की घड़ी में उनके साथ भी खड़ी है. इसके अलावा मृतक के शव और उनके परिवार को होमटाउन पहुंचाने का काम भी प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया जाएगा. भगवान अजीत कुमार की आत्मा को शांति दें.

14 नवंबर को सेट पर हुई थी क्रू मेंबर की मौत

बता दें कि 'अनुपमा' के सेट पर ये हादसा 14 नवंबर को हुआ था. जब कैमरा अटेंडेंट के तौर पर काम कर रहे अजीत कुमार को बिजली का झटका लगा था. जानकारी के अनुसार उन्होंने गलती से लाइव वायर छू लिया था. जिसकी वजह से उनकी सेट पर ही मौत हो गई थी. इस हादसे से शो की टीम को गहरा सदमा लगा था.  

बता दें कि ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली मेन लीड में हैं. जो अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीत रही है. वहीं शो टीआरपी की लिस्ट में भी पहले नंबर पर बना हुआ है.