The family had to invest money in shares online and it was costly

शेयर में ऑनलाइन पैसा लगाना पड़ा परिवार को पड़ा भारी, गंवाए 39 लाख

The family had to invest money in shares online and it was costly

The family had to invest money in shares online and it was costly

The family had to invest money in shares online and it was costly- पंचकूला (आदित्य शर्मा )। शहर में साइबर ठगों ने अब ट्रेडिंग अकाउंट के जरिए लोगों को अपने धोखे का शिकार बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला सेक्टर 7 में सामने आया है जिसमें एक ट्रेडिंग कंपनी द्वारा व्यक्ति से 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। 

शिकायतकर्ता मानसी सहाय की शिकायत पर सेक्टर 12 स्थित साइबर थाना पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को शिकायत में मानसी सहाय ने बताया कि बीती 18 दिसंबर 2023 को उनके पिता राजीव की फेसबुक पर एक विज्ञापन शेयर मार्किट सीखने का देखा था। इसके बाद पिता के मोबाइल पर व्हाट्स एप ग्रुप में एक लिंक शेयर मार्किट ज्वाइन करने बारे आया। शोला ग्रुप ऑफ कंपनी का मैसेज आया।

जिसमें शेयर मार्किट की जानकारी आती रही। पिता के कहने के बाद भाई अकाउंट से जुड़ गए। इसके बाद योटेमोक के नाम से साइट देखी। फिर उन्होंने शेयर मार्किट में 1,50,000 रुपए डाले। यूएसडीटी अकाउंट में उन्हें ये ओवर दिखाई देते थे। यही सिलसिला काफी दिनों तक चला। इस दौरान उन्होंने 55,85,105 रुपए शेयर मार्किट में इन्वेस्ट किए। इस दौरान उन्हें 6,90,000 रुपए रुपए आए। वे साइट के माध्यम से लगातार ट्रेडिंग करते रहे। इस  इसके बाद उन्हें कुल 16, 74,193 रुपए वापिस मिले। 23 जून 2024 तक कोई पैसा नहीं आया। जब भी उन्होंने पैसा निकालने की कोशिश की टी पैसा नहीं निकला। शेयर ट्रेडिंग के जरिए ठगों ने 39,10,105 रुपए की शिकाधड़ी की