T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का सजने जा रहा मेला, पहले दिन होंगे दो मुकाबले
T20 World Cup 2022
नई दिल्ली। T20 World Cup 2022: 16 टीमें, 29 दिन और 45 मुकाबले..रोमांच की बूस्टर डोज तैयार हो जाएं क्योंकि रविवार से आस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप की शुरुआत होने वाली है। अभी पहले दौर के मैच होंगे, जिसमें सबसे पहली भिड़ंत श्रीलंका और नामीबिया की होगी।
दिन के दूसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सामने नीदरलैंड्स की टीम होगी। पहले चरण में ग्रुप-ए और ग्रुप-बी से शीर्ष दो टीमें सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर-12 चरण 22 अक्टूबर से शुरू होगा जहां गत चैंपियन आस्ट्रेलिया का सामना पिछले बार की उपविजेता टीम न्यूजीलैंड से होगा। भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
नंबर गेम :
कैसे होगा विश्व कप-
- 29 दिनों तक चलेगा यह वैश्विक टूर्नामेंट
- 8वीं बार हो रहा है टी-20 विश्व कप का आयोजन
-आज से शुरू होगा पहला दौर
पहले दौर में दो ग्रुप
-ग्रुप-ए में नामीबिया, नीदरलैंड्स, श्रीलंका, यूएई
-ग्रुप-बी में आयरलैंड स्काटलैंड, वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे
-दोनों ग्रुप से दो-दो शीर्ष टीमें सुपर-12 में जाएंगी
सुपर-12 में दो ग्रुप
ग्रुप-1 में आस्ट्रेलिया, इंग्लैँड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और पहले दौर की दो टीमें
ग्रुप- 2 में भारत, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और पहले दौर की दो टीमें टीमों के ग्रुप
टी-20 विश्व कप के अबतक के विजेता टीम, उपविजेता, वर्ष
भारत, पाकिस्तान, 2007
पाकिस्तान, श्रीलंका, 2009
इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, 2010
वेस्टइंडीज, श्रीलंका, 2012
श्रीलंका, भारत, 2014
वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, 2016
आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, 2021
टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करना चाहेगा श्रीलंका
2014 में टी-20 विश्व कप की ट्राफी जीतने वाली श्रीलंका का सामना इस टूर्नामेंट के पहले दौर में ग्रुप-ए के मैच में रविवार को नामीबिया से होगा और दासुन शनाका की अगुआई वाली टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। श्रीलंका की टीम ने इस साल एशिया कप की ट्राफी अपने नाम की थी, लेकिन हाल के दिनों में टी-20 में उसका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था जिसके कारण उसे सीधे सुपर-12 में प्रवेश नहीं मिल पाया। श्रीलंका की टीम को सुपर-12 में पहुंचने के लिए अपने ग्रुप में शीर्ष दो में रहना होगा।
श्रीलंका के कप्तान शनाका ने कहा, 'एशिया कप के बाद हमारा आत्मविश्वास बढ़ गया है और टीम का वातावरण भी अच्छा है। हमारा ध्यान अपनी बल्लेबाजी पर केंद्रित है। हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं और इस टूर्नामेंट में बेहतर करने के लिए उत्सुक हैं।'आंकड़ों में श्रीलंका का पलड़ा भारी है, लेकिन नामीबिया की टीम ने 2021 टी-20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था और उसकी कोशिश फिर ऐसा करने की होगी। दिन के एक अन्य मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सामना नीदरलैंड्स से होगा। यूएई की तुलना में नीदरलैंड्स के पास आइसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में खेलने का अनुभव ज्यादा है।