The examinee jumped from the second floor after pushing the invigilator
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

निरीक्षक को धक्का देकर दूसरी मंजिल से कूद गया परीक्षार्थी, वजह जान रह जाओगे दंग !

up board

The examinee jumped from the second floor after pushing the invigilator

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा में दो फर्जी छात्र पकड़े गए हैं। पोल खुलने पर एक आरोपी निरीक्षक को धक्का देकर छत से कूद गया और भागने की कोशिश की। इस पर उसके पैर में चोट आ गई। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। छत से कूदने वाला आरोपी नाबालिग है।

खबरें और भी हैं...शिवरात्रि महोत्सव में देव दर्शन का दौर जारी,उमड़ रहा भारी जनसैलाब !
फ़र्ज़ी निकला परीक्षार्थी 
मामला एत्माउदौला थाना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया का है। यहां स्थित भवानी सिंह इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा ने बताया कि केंद्र पर सुबह 8 बजे परीक्षा शुरू हो गई थी। विद्यालय की कोर कमेटी कक्षों में निरीक्षण कर रही थी। इसी दौरान करीब 8:45 बजे दूसरी मंजिल पर बने कक्ष संख्या 9 में परीक्षा दे रहे 

कमेटी के सदस्य को धक्का देकर कूदा परीक्षार्थी 

इस पर उसे बायोमेट्रिक हाजिरी कराने के लिए नीचे लेकर आ रहे थे। इसी बीच वह कोर कमेटी के सदस्य को धक्का देकर छत से कूद गया और भागने की कोशिश की। स्टाफ और केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। उसके पैर में चोट लग गई थी। पुलिस ने उसका उपचार कराया है।

खबरें और भी हैं....FBU जासूसी कांड को लेकर सिसोदिया पर लटकी CBI की तलवार !