पीएसईबी में उत्तर पुस्तिकाएं लेकर आए मुलाजिम पूरी रात हुए परेशान

पीएसईबी में उत्तर पुस्तिकाएं लेकर आए मुलाजिम पूरी रात हुए परेशान

पीएसईबी में उत्तर पुस्तिकाएं लेकर आए मुलाजिम पूरी रात हुए परेशान

पीएसईबी में उत्तर पुस्तिकाएं लेकर आए मुलाजिम पूरी रात हुए परेशान

बोर्ड मे उत्तर पुस्तिकाओं को उतारने के लिए नहीं किए गए ‌थे इंतजाम

मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की ढीले प्रबंधों की वजह से बाहरी जिलों से उत्तर कांपियां लेकर आए मुलाजिम वीरवार पूरी रात परेशानी में रहे। सुबह चार बजे के करीब बोर्ड ने इंतजाम किया तो मुलाजिमों ने राहत की सांस ली।  शिक्षा बोर्ड के कर्मचारी नेताओं ने बताया कि बोर्ड की वीरवार से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हुई हैं। पंजाब भर में होने वाली परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं पहले जिला हैड क्वार्टर पर जमा होती है और फिर वहां से एकत्र करके उत्तर पुस्तिकाओं को बोर्ड के मुख्य दफ्तर मोहाली में भेजा जाता है। परीक्षा के बाद जब उत्तर प‌ुस्तिकाएं एकत्र करके अलग अलग जिलों से बोर्ड दफ्तर पहुंची है तो वहां पर बोर्ड अधिकारियों द्वारा इन उत्तर पुस्तिकाओं को वाहनों से उतारने के लिए लेबर का कोई प्रबंध नहीं किए जाने के कारण उत्तर कापियां लेकर आए ट्रक पूरी रात खड़े रहे और बोर्ड कर्मी भी पूरी रात परेशानी होते रहे। उन्होंने बताया कि हर साल ही उत्तर पुस्तिकाएं आती है, लेकिन इस बार परेशानी उठानी पड़ी। इस काम पर डेली वेज कर्मचारियों को लगाया गया था जो कि शाम पांच बजे घर चले गए । उनकी मांग है कि जिला हैडक्वार्टरों से आने वाली उत्तर कापियों को उतारने के लिए लेबर का प्रबंध किया जाए। इस शिक्षा बोर्ड के कंट्रोलर परीक्षा जनक राज महरोक ने माना कि मजूदरों की कमी के कारण उत्तर कापियों की संभाल का काम प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सुबह ५ बजे तक कापियां का संभाल का काम पूरा कर लिया गया था। इस समस्या के हल के लिए डेलीवेज पुरूष कर्मचारियों की डयूटी लगा दी गई है । जो कि रोस्टर के हिसाब से उत्तर कापियों की संभाल का काम करेगें।