हलके में पहली बार ऐसे 57 लोगों के घर जाकर चुनावी टीम उनके वोट पोल कराएगी।
हलके में पहली बार ऐसे 57 लोगों के घर जाकर चुनावी टीम उनके वोट पोल कराएगी।
डेराबस्सी
चुनाव आयोग की टीमें पहली बार डेराबस्सी विधानसभा हलके में पहली बार ऐसे 57 लोगों के घर जाकर चुनावी टीम उनके वोट पोल कराएगी। इनमें 22 पीडब्ल्यूडी वोटर्स और 80 साल से अधिक आयु के 35 वोटर्स शामिल हैं जो पोलिंग बूथ पर वोट पोल करने में समर्थ नहीं हैं। डेराबस्सी में इस बार 2390 पीडल्ल्यूडी वोटर्स दर्ज हैं। इनमें 1424 पुरुष और 966 महिलाएं हैं। इसके अलावा डेराबस्सी हलके में सौ वर्ष या अधिक आयु वाले सर्वाधिक 82 वोटर्स दर्ज हैं।
जानकारी मुताबिक चुनाव आयोग ने इस बार पोलिंग बूथ पहुंचने में असमर्थ 57 वोटर्स की पहचान की है। रिटर्निंग अधिकारी स्वाति टिवाना के अनुसार 3000 सर्विस वोटर्स की पहचान हुई जिनमें सुरक्षा बलों में तैनात 818 सर्विस वोटर्स को मतदान के लिए पोस्टल बैलेट्स शनिवार को पोस्ट किए गए। डिफेंस में कार्यरत 818 सर्विस वोटर्स व पलिस समेत पोलिंग स्टाफ के मिलाकर करीब 3000 लोग बतौर सर्विस वोटर्स मतदान के लिए बैलट का इस्तेमाल करेंगे। भयमुक्त मतदान के लिए हलके में पुलिस समेत सुरक्षा बल रोजाना नए क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। डेराबस्सी हलके में कोड वॉयलेशन को लेकर विभिन्न सियासीदलों के खिलाफ 12 एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं। सी--विजिल एप पर अब तक डेराबस्सी हलके में 32 शिकायतें दर्ज हुई हैं। आयोग की एसएसटी टीम ने एक व्यक्ति से अंबाला चंडीगढ़ हाइवे के झरमड़ी बॉर्डर पर 5 लाख रुपए की नकदी बरामद की है जिसके दस्तावेजी सबूत नहीं मिले। इस बारे रोजनामचे में रपट दर्ज कर उक्त नकदी सरकारी खजाने में जमा करा दी गई है।