बिलासपुर और हमीरपुर की सीमा में बहने वाली माक्कन खड्ड में बजरी से भरे टिप्पर के गिर जाने से चालक की मौत, 2 अन्य घायल
- By Arun --
- Wednesday, 02 Aug, 2023
The driver died after a gravel-laden tipper fell into Makkan Khad, which flows in the border of Bila
डंगार चौक:बिलासपुर और हमीरपुर की सीमा में बहने वाली माक्कन खड्ड में बजरी से भरे टिप्पर के गिर जाने से चालक की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं। ट्रक धंगोटा से बजरी लेकर घुमारवीं जा रहा था कि ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और 150 फुट नीचे जाकर पलट गया।
हादसे में चालक की मौत हो गई है, जिसकी पहचान अरुण कुमार पुत्र औंकार गांव अवडानीघाट तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है। घायलों में रामपाल पुत्र पुड़ी राम गांव कोठी तहसील घुमारवीं और अनवर मोहम्मद पुत्र मजीद मोहम्मद गांव रटैला एंड तहसील घुमारवीं शामिल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।