23 अप्रैल से खुलेंगे आम जनता के लिए राष्ट्रपति निवास के दरवाजे:ऑनलाइन करवानी होगी बुकिंग
- By Arun --
- Tuesday, 18 Apr, 2023
The doors of the President's residence to the general public will open from 23rd onwards
शिमला:आम जनता और सैलानियों के लिए 23 अप्रैल से शिमला में पहली बार राष्ट्रपति निवास रिट्रीट के दरवाजे खुलने जा रहे हैं। अपने शिमला प्रवास के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अधिकारिक रूप से इस ऐतिहासिक धरोहर को आम जनता के लिए खोलने की घोषणा करेंगी। राष्ट्रपति निवास नई दिल्ली और हैदराबाद के बाद अब शिमला के भवन का भी लोग दीदार कर सकेंगे।
देश-विदेश से आने वाले पर्यटक निर्धारित प्रवेश शुल्क पर यहां भ्रमण कर सकेंगे। भारतीय नागरिकों के लिए 50 रुपये प्रति व्यक्ति और विदेशी नागरिकों के लिए 250 रुपये प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है। राष्ट्रपति निवास सोमवार, राजपत्रित अवकाश एवं राष्ट्रपति के आगमन के दौरान आम जनता के लिए बंद रहेगा।
सभी सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 30 जून 2023 तक प्रवेश निशुल्क रखा गया है। इस ऐतिहासिक भवन में राष्ट्रपति के जीवन से जुड़ी विभिन्न स्मृतियां, डाइनिंग हॉल और अन्य कलाकृतियां मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं। हरियाली से भरपूर यहां के बागीचे, ट्यूलिप गार्डन और अन्य सजावटी फूल इसकी सुंदरता में और अधिक वृद्धि करते हैं। राष्ट्रपति निवास स्थित नेचर ट्रेल एवं बगीचों को भी पर्यटकों और आगंतुकों के लिए खुला रखा जाएगा। राष्ट्रपति निवास में पर्यटकों की सुविधा के लिए क्लॉक रूम, दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैंप, कैफे, स्मारिका कक्ष, विश्राम स्थल, गाइड सहित प्राथमिक उपचार सुविधा भी दी जाएगी।
वेबसाइट पर करवानी होगी बुकिंग
राष्ट्रपति निवास के भ्रमण के लिए आम लोगों के 15 अप्रैल, 2023 से राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/president-shimla-visit-2023-from-today-onwards