Badrinath Yatra: जानिए कब बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, प्रक्रिया हो चुकी है शुरू

Badrinath Yatra: जानिए कब बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, प्रक्रिया हो चुकी है शुरू

Badrinath Yatra

Badrinath Yatra

Badrinath Yatra: बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को दोपहर 3:35 बजे सर्दी के मौसम(winter season) के लिए बंद कर दिए जाएंगे। 15 नवंबर यानी आज से धाम के कपाट बंद(doors of dham closed) करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद(Doors closed of Badrinath Dham) होने के अवसर पर चमोली जिले में 19 नवंबर को अवकाश रहेगा. सभी स्कूल बंद रहेंगे और सरकारी, अर्धशासकीय कार्यालय(semi government office) बंद रहेंगे.

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौर ने बताया कि बद्रीनाथ धाम में अब तक 17 लाख 34 हजार 561 तीर्थयात्री बद्रीनाथ के दर्शन कर चुके हैं. मंगलवार को धाम में पूजा करने के बाद गणेश मंदिर के कपाट प्रथम नियम के अनुसार बंद कर दिए जाएंगे।

इसके बाद आदि केदारेश्वर और लक्ष्मी मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद योग ध्यान बद्री मंदिर पांडुकेश्वर और नृसिंह मंदिर जोशीमठ में बद्रीनाथ की शीतकालीन पूजा होगी. उधर, प्रभारी अधिकारी चंदन बांकोटी ने कहा कि जनता की भावना और आस्था को ध्यान में रखते हुए 19 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है. दरवाजे।

यह पढ़ें:

यह पढ़ें: