डाक्टर ने करवाई ‘थ्री इडियट’ फिल्म की तरह महिला की डिलीवरी, देखें फिर क्या हुआ
- By Vinod --
- Monday, 12 Dec, 2022
The doctor got the woman delivered like in the movie '3 Idiots'
The doctor got the woman delivered like in the movie '3 Idiots'- पंजाब के मानसा के (Civil Hospital Mansa) सरकारी अस्पताल में अजीब लापरवाही का मामला सामने आया है। इस एक लापरवाही ने (Pregnant woman) गर्भवती महिला और उसके बच्चे की जान ले ली।
दरअसल मामला कुछ ऐसा था कि अस्पताल में एक महिला बच्चे को जन्म देने वाली थी, महिला की डिलीवरी के वक्त (Hospital) अस्पताल में कोई डाक्टर नहीं था और अस्पताल में मौजूद (Doctor) स्टाफ ने डाक्टर से (Video Call) वीडियो कॉल के माध्यम से (3 idiot film) थ्री इडियट फिल्म की तरह (Delivery) डिलीवरी करवाने की कोशिश की। इस (Delivery) डिलीवरी के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
(Mansa Hospital) मानसा के अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि (Delivery) डिलीवरी के लिए वहां पर कोई डॉक्टर नहीं था। ऐसी परिस्थितियों में (Hospital Staff) अस्पताल के स्टाफ ने (Emergency) इमरजेंसी में (Doctor) डॉक्टर को कॉल की, लेकिन मौके पर डॉक्टर नहीं आया।
The doctor got the woman delivered like in the movie '3 Idiots'- जैसा डाक्टर ने बताया, स्टाफ ने वैसे ही किया
डॉक्टर ने तुरंत प्रभाव से स्टाफ को वीडियो कॉल की और डिलीवरी के लिए कहा। डॉक्टर जैसे-जैसे वीडियो कॉल पर स्टाफ को बता रहा था, स्टाफ वैसे ही काम कर रहा था, लेकिन इसी दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई।
The doctor got the woman delivered like in the movie '3 Idiots'- परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार
परिजनों का आरोप है कि एक तरफ (Punjab Civil Hospital) पंजाब सरकार सिविल अस्पताल में निजी अस्पतालों जैसी सुविधाओं का दावा करती है। जबकि यहां पर हालात बद से बदतर हैं। (Civil Hospital) सिविल अस्पताल में डिलीवरी के लिए महिला को भर्ती करवाया गया था, लेकिन लापरवाही ने दोनों की जान ले ली। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि जब दोनों की मौत हो गई तो उनसे कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए गए। पीड़ित परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाई है
The doctor got the woman delivered like in the movie '3 Idiots'- मामले की जांच की जाएगी
(Civil Hospital) सिविल अस्पताल मानसा के प्रभारी डॉक्टर कमल ने कहा कि अभी तक उनके पास शिकायत नहीं पहुंची है, लेकिन (Hospital) अस्पताल में मृतका के परिजनों द्वारा हंगामा करने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि वह सारे मामले की जांच करवाएंगे। यदि वीडियो कॉल से डिलीवरी वाली बात और डिलीवरी के दौरान किसी प्रकार की कोई लापरवाही सामने आई तो स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
The doctor got the woman delivered like in the movie '3 Idiots'- कोई डॉक्टर जानबूझ कर किसी मरीज को नहीं मारता: सिंगला
(Local MLA and former Health Minister Vijay Singla) स्थानीय विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद पहुंचे। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि उनकी एसएमओ से बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि वह सारे मामले की निष्पक्ष जांच करवाएंगे। सिंगला ने कहा कि कोई डॉक्टर जानबूझ कर किसी मरीज को नहीं मारता। फिर भी लापरवाही की जांच करवाएंगे और वीडियो कॉल पर डिलीवरी की भी जांच करवाएंगे।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: