अभी तलाक हुआ भी नहीं और नताशा आई अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ नज़र, फैंस ने दी प्रतिक्रिया
.jpg)
Hardik and Natasha: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या बीते दिनों अपनी पत्नी नताशा स्तांकोविक के साथ तलाक को लेकर खूब सुर्खियों में रहे थे। दोनों ने शादी के कुछ साल बाद अपने रिश्ते को एक नया मोड़ दिया है। हार्दिक की एक्स वाइफ रहीं नताशा अभी भी पैपराजी से घिरी रहती हैं। हाल ही में नाताशा को एक विदेशी गोरे लड़के के साथ देखा तो फैन्स भड़क गए। हालांकि कुछ ने नताशा की खूबसूरती की तारीफ की है। तो वहीं कुछ फैन्स ने उन्हें हार्दिक से अलग होने पर खरी खोटी सुना डाली।
गोरे मुंडे के साथ दिखीं नताशा
बता दें कि तलाक से पहले ही नताशा इस मिस्ट्री मैन के साथ वायरल रह चूकी हैं। यह मिस्ट्री मैन कोई और नहीं बल्कि दिशा पटानी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्सलिक हैं। दिशा और एलेक्जेंडर को शहर में कई बार एक साथ देखा गया है। दिशा और एलेक्जेंडर अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी पोस्ट करते रहे हैं। इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में एलेक्जेंडर ने दिशा को डेट करने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी थी।
3 साल में ही टूटा हार्दिक और नताशा का रिश्ता
बता दें कि हार्दिक और नताशा दोनों ने साल 2020 में शादी की थी। सर्बिया के रहने वाली नताशा बीते कुछ साल से बॉलीवुड में अपनी जमीन तलाश रही हैं। इसी दौरान हार्दिक और नताशा की मुलाकात हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। इस प्यार को नाम देने के लिए हार्दिक और नताशा ने 31 मई 2020 को शादी रचा ली। शादी के बाद दोनों का एक बेटा भी हुआ। हालांकि दोनों की ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और 3 साल में अलग हो गए। बीते साल 2024 में हार्दिक और नताशा ने तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए।