सेक्टर 29 की रेहड़ी मार्केट के दुकानदारों को पक्के बूथ अलॉट किए जाने की मांग को लेकर वित्त सचिव से मिला यूवीएम का प्रतिनिधिमंडल

सेक्टर 29 की रेहड़ी मार्केट के दुकानदारों को पक्के बूथ अलॉट किए जाने की मांग को लेकर वित्त सचिव से मिला यूवीएम का प्रतिनिधिमंडल

सेक्टर 29 की रेहड़ी मार्केट के दुकानदारों को पक्के बूथ अलॉट किए जाने की मांग को लेकर वित्त सचिव से मिला यूवीएम का प्रतिनिधिमंडल

सेक्टर 29 की रेहड़ी मार्केट के दुकानदारों को पक्के बूथ अलॉट किए जाने की मांग को लेकर वित्त सचिव से म

चंडीगढ़ 19 जुलाई 2022. उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने यूवीएम  के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन व  भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह बबला  के नेतृत्व में चंडीगढ़ प्रशासन के वित्त सचिव डॉ विजय नामदेव राव जाड़े से मुलाकात कर  सेक्टर 29 की रेहड़ी मार्केट के दुकानदारों को पक्के बूथ दिए जाने की मांग की।
 इस अवसर पर देवेंद्र सिंह बबला व कैलाश चन्द जैन ने वित्त सचिव को बताया कि  शहर में रेहड़ी मार्केटो के दुकानदारों के लिए पक्के बूथ  बना कर देने की स्कीम चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा 1990-91 में लाई गई थी । 1991 में सर्वे के हिसाब से रेहडी वालों की रजिस्ट्रेशन हुई थी व 3000/-रु  प्रति व्यक्ति से रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाकर उनके पहचान पत्र भी बना दिए गए थे । लगभग 3900 लोगो रजिस्ट्रेशन हुई थी जिनमे से अधिकतर को बूथ अलॉट  कर दिए गए हैं।  लेकिन सेक्टर 29 की  रेहड़ी  मार्केट वालों को आज तक बूथ नहीं किए जा सके । इनको भी अभी भी कच्ची  मार्केट में ही बसाया गया है जबकि रेहडी वालों के लिए बनाए गए बूथों  में से सैकड़ों बूथ  खाली पड़े हैं जिन में इन  दुकानदारों को बसाया  जा सकता है। इसलिए इनको भी बूथ अलॉटमेंट की जानी चाहिए। इससे एक तो इन गरीब दुकानदारों का पुनर्वास हो सकेगा दूसरे प्रशासन को भी रेवेन्यू  मिलेगा ।
वित्त सचिव ने मामले को ध्यान से सुना तथा जल्दी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
 
प्रतिनिधि मंडल में  सेक्टर 29 रेहड़ी  मार्केट के प्रधान हरीश  खरबंदा उनके साथी दुकानदार व जसपाल सिंह गुडडू  शामिल थे।