टाउन वैडिंग कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने सत्य पाल जैन को मांग पत्र सौंपा
Town Wedding Committee
चंडीगढ़ 06 मई, 2023. Town Wedding Committee: चण्डीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) की टाउन वैडिंग कमेटी (Town Wedding Committee) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सत्य पाल जैन से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की तथा उन्हें अपनी समस्याओं से सम्बंधित एक मांग पत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में मुकेष गिरी, सुमित कुमार, सुषील कुमार, लक्षमन, रितु पुरी, एवं अंजु बाला भी शामिल थी।
प्रतिनिधिमंडल ने श्री जैन को बतलाया कि वर्तमान में शहर में लगभग 11-12 हजार वैडर्स है, जिन्हें जो जगह अलॉट की गई है, उसके कारण अधिकाष वैडर्स परेशान हैं। उन्होंने मांग की यदि शहर में आठ अलग-अलग स्थानों पर तीन मंजिला वातानुकूलित भवन बनाकर और प्रत्येक में लगभग 1800 वैडरों को बिठाया जाये, जैसे कि रांची शहर में किया गया है तो इससे वैडर्स की कई समस्याओं का समाधान हो सकता है तथा हजारों गरीब लोग अपने परिवार का ठीक तरह से पालन पोषण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि तलाकशुदा, विधवा बूढे़ अपाहिज एवं अन्य जो भी निराश्रित लोग है, उनके लिये भी रोजगार का उचित साधन निकालना चाहिये।
प्रतिनिधिमंडल ने श्री जैन को यह भी बतलाया कि हालांकि वैडर्स कमेटी के चुनाव पिछले वर्ष मार्च में हो गये थे तथा वैडर्स एक्ट के अनुसार वैडर्स कमेटी की बैठक हर 45 दिनों के बाद होनी चाहिये, लेकिन चुनाव के बाद इस कमेटी की केवल एक बैठक सितम्बर, 2022 में हुई थी और बार-बार मांग करने के बाद भी इस कमेटी की दूसरी बैठक नहीं की गई।
श्री जैन ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि वे उनकी मांगों का मांग पत्र तुरन्त चण्डीगढ़ के प्रशासक को भेज देंगे तथा उनके सारे मुद्दे चण्डीगढ़ प्रशासन के सभी सम्बधित अधिकारियों के समक्ष उठायेंगे।
यह पढ़ें:
आदित्य बिड़ला ने हेल्थ इंश्योरेंस किया लॉन्च, अपना नया ब्रांड कैम्पेन ‘क्या पीछे छोड़ा है’
जीएमसीएच 16 से विवादित केमिस्ट मामले की फाइल गायब, पढ़ें क्या है मामला