जयंती देवी पुरातात्विक संग्रहालय को जींद से शिफ्ट करने का निर्णय निंदनीय -सतीश जैन
Jayanti Devi Archaeological Museum
जींद। Jayanti Devi Archaeological Museum: हरियाणा सरकार निर्देशक पुरातत्व विभाग एवं संग्रहालय चंडीगढ़ द्वारा जयंती देवी संग्रहालय को जींद से शिफ्ट करके कहीं दूसरी जगह भेजने की तैयारी का निर्णय निदन्नीय हे । जारी एक ब्यान में सतीश जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष जैन एकता मंच एवं समस्त राष्ट्रीय व्यापार महासंघ ने मुख्यमंत्री महोदय हरियाणा सरकार से निवेदन आग्रह इस जयंती देवी संग्रहालय में जो ऐतिहासिक और जींद रियासत से जुड़ी हुई पुरानी वस्तुओं का संग्रह है वह जींद रियासत से संबंधित है कृपया करके इस संग्रहालय को यहां से शिफ्ट करके किसी दूसरे जिले में ना ही ले जाना चाहिए यदि संग्रहालय के भवन में कोई दिक्कत है तो इन सरी जींद रियासत से जुड़ी हुई धरोहरों को किसी सुरक्षित स्थान पर जींद में ही रखवा कर इस संग्रहालय की बिल्डिंग की मरम्मत करके दोबारा से इसका जीवन द्वारा करके वहीं पर चालू किया जाना चाहिए दूसरे जिले में ही संग्रहालय का जाने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि जीद रियासत से जुड़ी हुई इन सभी वस्तुओं का महत्व जींद जिला के लोगों के लिए पुरानी जींद रियासत के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण मायने रखता है हमारी हरियाणा सरकार से पुणे मांग इस संग्रहालय को किसी दूसरे जिले में स्विफ्ट नहीं किया जाना चाहिए यही जिद में संग्रहालय का जीरानू द्वारा कर करके वहीं पर व्यवस्थित किया जाना चाहिए यदि हमारे निवेदन के बाद इस कार्य पर रोक नहीं लगाई जाति तो ध्यान रहे जींद की जनता में असंतोष खेलने की पूरी पूरी संभावना है कोई भी धरना प्रदर्शन हड़ताल हो सकती है यह जिद रियासत और जींद जिले की आन बान शान का सवाल है सरकार से पुणे हाथ जोड़कर विनती इस संग्रहालय को यहीं पर व्यवस्थित कर आने वाली नई पीढ़ी को जींद रियासत के बारे में जींद जिले के इतिहास के बारे में पता चल सके इसका यही प्रस्तावित होना अनिवार्य है
यह पढ़ें:
अनुराधा शर्मा को आत्महत्या केस में हरियाणा के पूर्व मंत्री की बढ़ेंगी मुश्किलें, देखिए पूरी खबर