हिमाचल कांग्रेस विधायक दल के नेता चुनने का फैसला हाईकमान पर, पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं : शुक्ला
- By Krishna --
- Friday, 09 Dec, 2022
The decision to choose the Congress Legislature Party leader is on the high command
The decision to choose the Congress Legislature Party leader is on the high command : शिमला। हिमाचल विधानसभा में बहुमत में आई कांग्रेस पार्टी (congress party) में जहां विधायक दल के नेता (Legislature Party Leader) चुनने को लेकर पार्टी में जहां काफी उठा-पटक चल रही है, वहीं पर पार्टी हाईकमान (party high command) की ओर से शिमला पहुंचे पर्यवेक्षक वरिष्ठ कांग्र्रेस नेता राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने पार्टी में चल रही गुटबाजी (groupism) की सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि पार्टी में कोई किसी किस्म की कोई गुटबाजी नहीं है, और सभी विधायकों ने एक मत से प्रस्ताव पारित करते हुए विधायक दल के नेता चुने जाने का फैसला हाईकमान पर छोड़ दिया है। देर रात तक शिमला कांग्रेस भवन में चली बैठक केे बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने बताया कि विधायकों की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई और सभी ने विधायक दल के नेता चुने जाने का फैसला हाईकमान पर छोड़ दिया है। इससे पूर्व दिन भर क्या कुछ घटना क्रम चलता रहा है, देखें....
ये भी पढ़ें ....
https://www.arthparkash.com/how-bjp-lose-in-himachal
ये भी पढ़ें ....