The dead body of an old man who went out to collect wood from the house was found in the Beas river, the police is investigating

निकले बुजुर्ग का ब्यास नदी में मिला शव, घर से लकड़ी लेने निकले थे

The dead body of an old man who went out to collect wood from the house was found in the Beas river, the police is investigating

The dead body of an old man who went out to collect wood from the house was found in the Beas river,

मंडी:मंडी जिला के उपमंडल धर्मपुर की ग्राम पंचायत सिद्धपुर के साथ लगती ब्यास नदी में एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिला है। मृतक व्यक्ति की पहचान श्यामलाल (66) पुत्र मदन लाल निवासी गांव सिद्धपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को चुल्ला निवासी एक व्यक्ति ने चुल्ला के फेर में श्याम लाल का शव देखा तो इसकी सूचना तुलाह पंचायत प्रधान को दी। इसके बाद तुलाह पंचायत प्रधान ने लडभड़ोल पुलिस को सूचित किया।

लडभड़ोल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जोगिंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया। परिजनों के अनुसार श्याम लाल घर से लकड़ी लेने गया था। वहीं पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है तथा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।