बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख हुई तय,आठ मई से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख हुई तय,आठ मई से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख हुई तय

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख हुई तय,आठ मई से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

ऋषिकेश : इस यात्रा वर्ष में विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार 8 मई को सुबह 6.15 बजे खुलेंगे. जबकि गाडू घड़ा (तेलकलश यात्रा) की तिथि शुक्रवार 22 अप्रैल है. राजमहल नरेंद्र नगर (टिहरी) स्थित राजमहल में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर राजपरिवार श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा पंचाग करने के बाद, श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत पंचाग मतगणना के बाद धर्मगुरुओं की उपस्थिति में श्री बद्रीनाथ. धाम के कपाट खुलने की तिथि निश्चित की गई। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल मानकों का पालन किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होते ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 की तैयारी शुरू हो गई है.

बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने व बंद करने की विशेष प्रक्रिया है। आपको बता दें कि टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित दरबार में बसंत पंचमी के दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित है. वहीं विजयदशमी पर्व पर पूजा और पंचांग गणना के बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की जाती है.

बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट पिछले साल 20 नवंबर को सर्दियों के लिए कानूनी रूप से बंद कर दिए गए थे। बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के मौके पर रिकॉर्ड 4366 श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान बद्री मंदिर पांडुकेश्वर में भगवान बद्री नारायण का योग-ध्यान चलता रहा।

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया पंच पूजा से शुरू होती है. पहले दिन भगवान गणेश की पूजा करने के बाद धाम स्थित गणेश मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। इसके बाद धाम स्थित आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। सर्दियों के लिए दरवाजे बंद करने के दौरान माणा गांव के महिला मंडल द्वारा भगवान को घृत कंबल चढ़ाया जाता है।