शातिर चोरों ने अब फिर भगवान के घर को बनाया अपना निशाना

शातिर चोरों ने अब फिर भगवान के घर को बनाया अपना निशाना

The cunning thieves have once again targeted the house of God

The cunning thieves have once again targeted the house of God

शातिर ने भगवान के घर में चोरी करने के लिए पहले माथा टेका।
हनुमान मंदिर से दानपात्र लेकर फरार।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज।
शहर के अलग अलग मंदिरों ने चौथी बार चोरी की वारदात।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। The cunning thieves have once again targeted the house of God: शहर में शातिर चोर घरों और वाहन चोरी की वारदातो को अंजाम देते है। लेकिन कुछ ऐसे शातिर है। भगवान के घर को भी नहीं बख्शते। ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आया है। पहले भगवान के घर में माथा टेका।यहां शातिर भगवान हनुमान मंदिर में रखे दानपात्र को उठा कर ले गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर में अलग अलग मंदिरों में चोरी की चौथी वारदात है। मामला नहीं सुलझा।जानकारी के मुताबिक सैक्टर 46 सनातन धर्म मंदिर के पुजारी ने बताया कि 13 दिसंबर शुक्रवार अल सुबह करीब साढ़े 5 बजे एक शातिर मंदिर में घुसा।और सबसे पहले उसने माथा टेका।और भगवान हनुमान मंदिर में जाकर दानपात्र पड़ा देखा मौका देखकर एकदम से दानपात्र लेकर रफूचक्र हो गया।जब मामले में मंदिर के पुजारी को पता चला तो उसके पीछे भागा। और शातिर मंदिर के बाहर खड़ा ऑटो जो पहले से हीं स्टार्ट था। बैठ कर फरार हो गया। मामले का पूरा वाक्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। मंदिर के पुजारी के मुताबिक दानपात्र हर महीने खोला जाता है। दानपात्र को इसी हफ्ते खोलना था। दानपात्र में 30 से 40 हजार रूपए के करीब चढ़ावा बताया गया है। थाना 34 पुलिस ने फुटेज को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है।

कुछ महीने पहले डडू माजरा में भगवान वाल्मीकि मंदिर से दानपात्र से लाखों रुपए का चढ़ा चढ़ावा लेकर फरार हो गए थे।

जानकारी के मुताबिक पता चला कि कुछ महीने पहले डडू माजरा स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर से अज्ञात शातिर दानपात्र से लाखों रुपए का चढ़ा चढ़ावा लेकर फरार हो गए थे। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक मामले को सुलझा नहीं गया है। वहीं दूसरी और सैक्टर 19 के एक मंदिर को शातिर चोरों ने अपना निशाना बनाया था। वहां से भी चोरी कर फरार हो गए थे। तीसरा मामला सैक्टर 38 स्थित सनातन धर्म मंदिर के शिवालय से शेषनाग और चांदी लेकर फरार हो गए थे। मामले की सूचना तुरंत थाना 39 पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी शिवालय के रोशन दान के अंदर से घुसा था।सभी मामलों में आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। लेकिन पुलिस द्वारा किसी भी मामले को सुलझाया नहीं गया।