Honda Car के नए मॉडल के क्रैश टेस्ट ने सबको चौंकाया, जाने क्या है खास और कितने मिले कार को स्टार 

Honda Car के नए मॉडल के क्रैश टेस्ट ने सबको चौंकाया, जाने क्या है खास और कितने मिले कार को स्टार 

The crash test of the new model of Honda Car surprised everyone

The crash test of the new model of Honda Car surprised everyone, know what is special features

Honda Civic e:HEV: हौंडा की कारे सारे देश-विदेश में मशहूर रही है और हर बार कंपनी की कोशिश होती है की वह कार लवर्स के लिए कुछ अलग ही करे ताकि गाडी ड्राइव करते हुए सेफ्टी और कार चलाने का मज़ा दोनों बरक़रार बने रहे। लोगो के लिए हौंडा कंपनी हमेशा से ही एक अच्छा और सुरक्षित भरोसा बनाए हुए है इसलिए होंडा कार कंपनी ने इस बार कस्टमर्स के लिए नई कार मॉडल सिविक ई:एचईवी (Honda Civic e:HEV) में कुछ बेहतरीन वैरिएंट्स किये है जिससे हौंडा का नया मॉडल बहुत ही शानदार बनाया है। जी हां, अब इस कार में Euro NCAP Safety दी गयी है जिसके Crash Test में इस कार को पुरे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।  एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए फ्रंटल इम्पैक्ट में Honda e:HEV ने कुल 16 में से 13.6 पॉइंट्स हासिल किए और लेटरल इम्पैक्ट में पूरे 16 पॉइंट्स हासिल किया हैं। 

कार में दिए गए अलग एयरबैग 
दरअसल, इस बार कार में ड्राइवर की सुरक्षा के लिए कुल 11 एयरबैग स्टैंडर्ड रूप में दिए गए है। जिसमें दोनों आगे वाले यात्रियों के लिए घुटने के एयरबैग भी शामिल हैं, जिससे फ्रंट इम्पैक्ट के दौरान चोट लगने की संभावना को कम  है। इसमें आगे के यात्रियों और पीछे के यात्रियों, दोनों के लिए साइड एयरबैग मिलते हैं। यानी कि कार में बैठे यात्रियों के दुर्घटना से बचना संभव है। इसमें एक फ्रंट सेंटर एयरबैग भी मिलता था, जो साइड इफेक्ट के दौरान ड्राइवर और आगे वाले यात्री के बीच टकराव को रोकने के लिए दिया जाता था। अब क्योंकि भारत में Honda Civic बंद हो चुकी है। चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में भी कार ने फ्रंटल इम्पैक्ट में 16 में से 13 और लेटरल इम्पैक्ट में 16 में से 16 स्कोर किया है। आपको बतादें कि नई सिविक में 100-डिग्री व्यू कैमरा और फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग सिस्टम भी मिलता है। होंडा सिविक से पहले यूरो एनसीएपी, कंपनी की सीआर-वी और जैज़ को भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दे चुका है। 

Honda Civic E: HEV safety issues are not less, got 5-star rating in crash  test - Digit News