The Governance Challenge: द गवर्नेंस चैलेंज
BREAKING
केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं

द गवर्नेंस चैलेंज

The Governance Challenge

द गवर्नेंस चैलेंज

The Governance Challenge: द गवर्नेंस चैलेंज (टीजीसी) राष्ट्रीय गवर्नेंस के मुद्दों पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता है जिसकी परिकल्पना देश के सबसे प्रतिभाशाली युवाओं को गवर्नेंस के मुद्दों पर शामिल करने के लिए की गई है। हरियाणा सरकार टीजीसी के उद्घाटन संस्करण में पार्टिसिपेटिंग स्टेट के रूप में भागीदार बनी। टीजीसी 2022 में, भारत में 30 बिजनेस और पॉलिसी स्कूलों के छात्रों ने "अगले दशक के बदलते आजीविका अवसरों के लिए हरियाणा के युवाओं के भविष्य को तैयार करना" विषय पर विचार किया।
 
टीजीसी 2022 में कुल तीन राउंड थे। कैंपस राउंड में टीमों ने 3 मिनट का एक्जीक्यूटिव पिच वीडियो और एक पेज का दस्तावेज़ प्रस्तुत किया जिसमें समस्या कथन की अपनी समझ साझा की गई और इसे हल करने के लिए 2-3 नवीन विचारों का प्रस्ताव दिया गया। प्रत्येक परिसर से शीर्ष टीम ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया। इसमें 2,100 से ज्यादा टीमों के करीब 6,400 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया जिनमें से 700 से ज्यादा टीमों ने प्रजेंटेशन सबमिट किया और इनमें 26 टीमें कैंपस विजेता घोषित की गईं।
 
दूसरे राउंड में टीमों ने आईएएस अधिकारियों (डॉ राकेश गुप्ता, संयुक्त सचिव, भारत सरकार, अमित खत्री, पूर्व डीसी, गुरुग्राम) और उद्योग जगत से प्राची जैन विंडलास, वरिष्ठ निदेशक, माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन और मेकिन माहेश्वरी, सह-संस्थापक, एसीटी ग्रांट्स के एक जूरी पैनल को प्रजेंटेशन दी। टीजीसी नेशनल इवेंट में शीर्ष 6 टीमों ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया।
 
तीसरे और आखिरी राउंड में शीर्ष 6 टीमों ने 1 अक्टूबर 2022 को पंचकूला में आयोजित फाइनल टीजीसी सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों टीसी गुप्ता, आईएएस (सेवानिवृत्त) और सुरीना राजन, आईएएस (सेवानिवृत्त) को अपना समाधान पेश किया। 6 फाइनलिस्ट टीमों में आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम उदयपुर, आईआईएम कोझीकोड, आईआईएम शिलांग, एनएमआईएमएस मुंबई और आईआईएफटी कोलकाता शामिल है।
 
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल, विदेश सहयोग विभाग के महानिदेशक श्री अनंत प्रकाश पांडे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।