हिमाचल में फेल रहा देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल ,1 KM बाद ही रुकी !
- By Arun --
- Friday, 17 Feb, 2023
The country's first hydrogen train has failed in its first trial.
हिमाचल डेस्क - कालका से शिमला जा रही देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन अपने पहले ट्रायल में फेल हो गई है. ट्रायल के दौरान ट्रेन सेट कालका रेलवे स्टेशन से 100 मीटर आगे खड़ा हो गया।गुरुवार को कालका से शिमला के लिये ये रेल 10:45 पर निकली जिसे शिमला तक का सफर करना था लेकिन यह केवल एक किलोमीटर का ही सफर कर पाई और तकनीकी खामियों की वजह से अपना पहला सफर तय नहीं कर पाई.
खबरें और भी हैं... BJP के नोटिस पर राहुल गाँधी का लोकसभा सचिवालय को जवाब
40 सदस्यों की टीम के साथ करना था पहला सफर
मिली जानकारी के अनुसार यह पहला सफर करीबन 40 सदस्यों की टीम के साथ करना था, जिसमें रेलवे के अधिकारी, इंजीनियर और मैकेनिकल स्टाफ शामिल थे.सूत्रों की मानें तो यह ट्रेन हिमाचल की चढ़ाई नहीं चढ़ पाई और रास्ते से ही उसे वापस लौटना पड़ा. आप को बता दें कि यह ट्रेन सभी सुख सुविधाएं जैसे सीसीटीवी कैमरे, हीटर, डेस्टिनेशन बोर्ड, मोबाईल चार्जर पोर्ट से लैस है.
खबरें और भी हैं... ऊना जिला में खूब हो रहा अवैध कटान, वन विभाग सोया कुम्भकर्णी नींद
तकनीकी खामियों की वजह से हुआ ट्रायल फेल
हिमाचल में देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल असफल रहा। बता दें कि तकनीकी खामियों की वजह से ये ट्रायल फेल हुआ। इस ट्रेन में तीन बोगियां थी, जो आपस में इंटर कनेक्टेड थीं. बताया जा रहा है कि इसमें सुधार की आवश्यकता है और जल्द त्रुटियों को दूर कर इसका फिर से ट्रायल किया जाएगा.