आज से उड़ान भरेगा देश का पहला मेड इन इंडिया कर्मिशयल एयरक्राफ्ट- जानिए क्या होगा खास

आज से उड़ान भरेगा देश का पहला मेड इन इंडिया कर्मिशयल एयरक्राफ्ट- जानिए क्या होगा खास

आज से उड़ान भरेगा देश का पहला मेड इन इंडिया कर्मिशयल एयरक्राफ्ट- जानिए क्या होगा खास

आज से उड़ान भरेगा देश का पहला मेड इन इंडिया कर्मिशयल एयरक्राफ्ट- जानिए क्या होगा खास

नई दिल्ली। देश में निर्मित डोर्नियर 228 विमान मंगलवार को अपनी पहली कामर्शियल उड़ान भरेगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वदेशी विमान की पहली कामर्शियल उड़ान असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच होगी। अभी तक डोर्नियर विमानों का प्रयोग सैन्य बलों द्वारा ही किया जाता रहा है। बता दें कि एलायंस एयर ने हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से फरवरी में 17 सीटों वाले डोर्नियर 228 विमान के लिए समझौता किया था।

एयरलाइन ने कहा

‌एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उत्तर पूर्व के राज्यों को वायुमार्ग से जोड़ने के लिए आवागमन सुगम करने और संपर्क बढ़ाने के लिए इस विमान की उड़ान असम के डिब्रगूढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच शुरू की जा रही है। एलायंस एयर ने कहा कि वह नागरिक उड्डयन के लिए बने स्वदेशी विमान से कामर्शियल उड़ान का संचालन करने वाली पहली एयरलाइन है। बयान में यह भी बताया गया है कि मंगलवार को ही असम के लीलाबाड़ी में पहले उड़ान प्रशिक्षण संस्थान का भी शुभारंभ होगा। भारत में निर्मित विमान के पहली कामर्शियल उड़ान भरने के समय और उड़ान प्रशिक्षण संगठन के उद्घाटन पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी उपस्थित रहेंगे।