निगम मुलाजिम को पीटा, कमिश्नर को दी शिकायत

निगम मुलाजिम को पीटा, कमिश्नर को दी शिकायत

निगम मुलाजिम को पीटा

निगम मुलाजिम को पीटा, कमिश्नर को दी शिकायत

मोहाली। नगर निगम के सफाई मुलाजिम अजीत सिंह ने दो सुपरवाइजरों व एक अन्य सफाई मुलाजिम के खिलाफ निगम कमिश्नर को शिकायत दी है। साथ ही आारोप लगाया कि उक्त लोगों ने उससे मारपीट की है। साथ ही उसे जान से मारने व सस्पेंड करवाने की धमकियां दे रहे हैं। उसने कमिश्नर से गुहार लगाई है कि उसे फेज-सात से बदलकर दूसरी जगह लगा दी जाए। साथ ही इस सारे मामले की जांच कर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कमिश्नर को दी ‌शिकायत में अजीत सिंह ने बताया कि आठ जुलाई को उससे दो सुपरवाईजरों ने बहुत बुरी तरह से मारपीट की। इस दौरान उसकी बाजू में गंभीर चोट आई। जिस वजह से उसे फेज-छह स्थित सिविल अस्पताल में दा‌खिल होना पड़ा है। उसने सिविल अस्पताल के डॉक्टरी इलाज का रिकॉर्ड भी साथ भी साथ में सौंपा है।