चोरी करने के इरादे से घुसे ठेकेदार के बेटे ने की थी चौकीदार की हत्या, आरोपी ने कबूले ये राज

चोरी करने के इरादे से घुसे ठेकेदार के बेटे ने की थी चौकीदार की हत्या, आरोपी ने कबूले ये राज

Watchman Murder in Bareli

Watchman Murder in Bareli

Watchman Murder in Bareli: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र में चौकीदार की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिस फैक्ट्री में चौकीदार काम करता था उसी के मालिक के बेटे ने ही चौकीदार की हत्या की है. फैक्ट्री मालिक के बेटे को अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए पैसे चाहिए थे इसलिए वह फैक्ट्री में गया और चोरी कर ली. यह करते हुए उसे चौकीदार ने देख लिया था. पहचाने जाने के डर से युवक ने चौकीदार की मफलर से गला घोंट कर हत्या कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी से खुलासा किया है और आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

आशू ने हाईस्कूल की परीक्षा 95% अंक से पास की थी जिसके बाद उसने इंजीनियरिंग के डिप्लोमा में एडमिशन ले लिया. पारिवारिक कलह और प्रेमिका से शादी के लिए पैसे की कमी ने उसे अपराध की ओर धकेल दिया. पुलिस की पूछताछ में आशू ने बताया कि उसकी फेसबुक पर बनी प्रेमिका की घरवालों ने कहीं और शादी तय कर दी है. वह प्रेमिका के साथ भागकर शादी करना चाहता था. इसलिए उसे पैसे की जरूरत थी.

पैसे चुराने के लिए ही आशू ने अपने पिता की फैक्ट्री में चोरी की योजना बनाई. आरोपी आशू 10 जनवरी की रात फैक्ट्री में घुसा उसी वक्त चौकीदार केसर पंत जाग गए. चौकीदार ने देख लिया. पहचाने जाने के डर से आशू ने मफलर से चौकीदार का गला घोंट दिया और उसे मार डाला. अलमारी से 60,000 रुपये की रेजगारी लेकर फरार हो गया. चोरी के इन पैसों से उसने 32,000 रुपये में एक बाइक खरीदी. फैक्ट्री मालिक विनीत कुमार सक्सेना ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पास की फैक्ट्री के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. फुटेज में आशू को कंबल ओढ़े फैक्ट्री से बाहर निकलते देखा गया. पुलिस ने आशू को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

आरोपी ने बताया कि वह अपने पिता की दूसरी शादी से परेशान था और अपनी प्रेमिका के साथ नया जीवन शुरू करना चाहता था. इसीलिए उसने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया है और आरोपी को जेल भेज दिया है.

सीसीटीवी से हुआ खुलासा

बता दें कि पुलिस ने जब सीसीटीवी देखा तो उसमें आरोपी फैक्ट्री में अंदर जाते हुए दिखाई दिया. चोरी करके बाहर आते हुए भी दिखाई दिया. उसकी तीन तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. सीसीटीवी के आधार पर ही पुलिस ने घटना का खुलासा किया है. पुलिस के सामने आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा है कि उसने छोटी सी गलती से ही अपना जीवन बर्बाद कर लिया. उसे बहुत पछतावा हो रहा है.

वहीं पूरे मामले में थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने कहा आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. चोरी के पैसे से खरीदी गई बाइक और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है. उसे कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं.