Lions Company के अधिकारियों पर आत्महत्या को मजबूर करने का मामला दर्ज कर ठेका रद्द किया जाये - प्रेम गर्ग

Lions Company के अधिकारियों पर आत्महत्या को मजबूर करने का मामला दर्ज कर ठेका रद्द किया जाये - प्रेम गर्ग

Lions Company के अधिकारियों पर आत्महत्या को मजबूर करने का मामला दर्ज कर ठेका रद्द किया जाये - प्रेम गर्ग

Lions Company के अधिकारियों पर आत्महत्या को मजबूर करने का मामला दर्ज कर ठेका रद्द किया जाये - प्रेम

आम आदमी पार्टी ने लायंस कंपनी(Lions Company) को ब्लैक लिस्ट करने और एमसी द्वारा रोड स्वीपिंग का ठेका तत्काल रद्द करने की मांग की है। कंपनी प्रबंधन को श्री राजेश टांक की आत्महत्या के लिए आपराधिक रूप से जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। कंपनी द्वारा समय पर वेतन का भुगतान नहीं करने के कारण राजेश टांक ने आत्महत्या का क़दम उठाया। गरीब कर्मचारियों को समय पर वेतन न देने और उनके शोषण और कंपनी के गैरजिम्मेदार रवैये के कारण एक परिवार बर्बाद हो गया।

आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने कंपनी को ठेका देने के मामले की सीबीआई द्वारा जांच और दोषी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की मांग की।

गर्ग ने राजेश टांक के परिवार को उचित मुआवजा और उनके परिवार के सदस्य को स्थाई नौकरी देने की भी मांग की है। आम आदमी पार्टी दुःख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती है।

राजेश जी की आत्महत्या और लायंस कंपनी(Lions Company) को ठेका देना नगर निगम और प्रशासन में व्याप्त भ्रष्ट और सड़ी-गली व्यवस्था का प्रत्यक्ष परिणाम है।  सदन में विपक्ष के नेता योगेश ढींगरा का कहना है कि अब हमेशा की तरह एमसी द्वारा कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और कुछ जुर्माना लगाकर है कार्यवाही करने का दिखावा किया जाएगा, लेकिन आख़िर में सब रफ़ा दफ़ा कर दिया जाएगा।
गर्ग का कहना है की आगामी नगर निगम की मीटिंग में सभी पार्षदों को एकजुट होकर कम्पनी का ठेका रद्द करने के लिए प्रस्ताव पास करवाना चाहिये।