कंटेनर ने कार को 2 किमी घसीटा, VIDEO: अंदर बैठे 4 लोग चीखते-चिल्लाते रहे, रोकने के लिए किया पथराव; पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका
Truck Dragged the Car
आगरा। Truck Dragged the Car: नोएडा से रक्षाबंधन मनाने धौलपुर जा रहे दंपती की कार आगरा-ग्वालियर हाईवे पर गुरुवार को कंटेनर की चपेट में आ गई। आगे फंसी कार को लेकर कंटेनर चालक दो किलोमीटर तक घसीट ले गया। दंपती मदद के लिए चीखते रहे। रास्ते में ग्रामीणों ने कंटेनर रुकवाने का भरसक प्रयास किया। चालक सब अनसुना कर कंटेनर को दौड़ाता रहा।
अंत में पुलिस ने बैरियर लगाकर ट्रक को रुकवाया। घटना में पति-पत्नी के चोटें आई हैं, जबकि दो बच्चे सकुशल हैं। घटना गुरुवार शाम तीन बजे की है। सेक्टर 50 नोएडा के रहने वाले अमर जैन इंजीनियर हैं। वह पत्नी योगिता, 13 वर्षीय पुत्री अंशिका और सात वर्ष के पुत्र अंश के साथ धौलपुर बहन से राखी बंधवाने जा रहे थे।
सैंया क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के पास कार में कंटेनर ने साइड से टक्कर मारी, इससे कार अनियंत्रित होकर कंटेनर के सामने आ गई और इंजन वाले हिस्से में फंस गई। चालक कंटेनर रोकने की बजाय कार को घसीटता ले गया। अमर जैन कार को किसी तरह नियंत्रित कर चलाते रहे।
अमर ने बताया, ब्रेक लगाने पर कंटेनर द्वारा कार के रौंदे जाने की आशंका थी। ग्रामीणों के शोर मचाने पर भी जब कंटेनर नहीं रुका तो उन्होंने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने हाईवे को अवरुद्ध कर दिया। आगे रास्ता बंद देख चालक ने कंटेनर को रोका। अमर के हाथों और उनकी पत्नी के सिर में चोट थीं।
दोनों बच्चों को खरोंच तक नहीं आई, वह सकुशल हैं। दुर्घटना में कार के टायर फट गए, उसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। प्रभारी निरीक्षक समरेश सिंह ने बताया, अमर जैन की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। कंटेनर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
यह पढ़ें: