आज राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण शुरू होगा, सीएम योगी रखेंगे आधारशिला

आज राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण शुरू होगा, सीएम योगी रखेंगे आधारशिला

आज राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण शुरू होगा

आज राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण शुरू होगा, सीएम योगी रखेंगे आधारशिला

नई दिल्ली: राम मंदिर के गर्भ गृह में आज से निर्माण कार्य शुरू होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रामलला के गर्भ गृह में प्रथम शिला पूजन करेंगे। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और बीजेपी सहित संत और महंत उपस्थिति मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर के लिए भूमिपूजन किया था। मंदिर की नींव का काम पूरा हो चुका है। अब जनवरी 2024 तक गर्भ गृह में रामलला विराजमान होंगे। रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दासजी ने कहा कि निर्माण पूरा होने पर रामलला 24 जनवरी 2024 के शुभ मुहूर्त में यहां विराजमान होंगे। 

आपको बता दें नक्काशी दार पत्थरों से रामलला के गर्भ गृह का आज से निर्माण शुरू किया जाएगा। रामलला का गर्भ गृह 20 फुट चौड़ा और 20 फुट लंबा होगा। गर्भ गृह की बाहरी दीवार 6 फुट मोटी होगी। गर्भ गृह के ठीक पीछे की दीवार जिसे महापीठ कहा जाता है उसी दीवाल के प्रथम शीला का पूजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे और फिर विद्युत जामवाल की मौजूदगी में शास्त्र सम्मत बहुप्रतीक्षित रामलला के गर्भ गृह का निर्माण शुरू हो जाएगा। 

मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया जा रहा है। सभी स्तंभों में रामकथा के प्रसंगों सहित प्राचीन पद्धति से परिसर में कुल 6400 मूर्तियां उकेरी जाएंगी। मंदिर का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र यहां के स्तंभ होंगे। इन स्तंभों पर देवी-देवताओं की 16 मूर्तियों को शिलापट्ट पर उकेरा जाएगा। रामकथा संग्रहालय में कारीगर इन खंभों में रामकथा के प्रसंगों में वर्णित ऋषि मुनि और देवी-देवताओं की कुल 6400 मूर्तियों को 400 स्तंभों पर आकार देने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा रामायण के 100 प्रसंग भी स्तंभों पर नागर शैली के महारथी कलाकार स्थापित करेंगे।