राणसी के कमिश्नर ने माना मूवमेंट में हुई गलती, उन्नाव में सील करने का सामान ले जा रहे लेखपाल को पकड़ा

राणसी के कमिश्नर ने माना मूवमेंट में हुई गलती, उन्नाव में सील करने का सामान ले जा रहे लेखपाल को पकड़ा

राणसी के कमिश्नर ने माना मूवमेंट में हुई गलती

राणसी के कमिश्नर ने माना मूवमेंट में हुई गलती, उन्नाव में सील करने का सामान ले जा रहे लेखपाल को पकड़ा

वाराणसी। कमिश्‍नर दीपक अग्रवाल द्वारा देर रात ईवीएम मूवमेंट को लेकर लापरवाही की स्थिति की जानकारी सामने आने के बाद बुधवार को समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस बात की शिकायत चुनाव आयोग को की गई है। वाराणसी में प्रशिक्षण वाले ईवीएम को बिना राजनीतिक दलों को सूचित किए मूवमेंट कराए जाने के बाद हुए विवाद को लेकर शिकायतों का क्रम अनवरत जारी है। इस मामले में रात भर हंगामे के बाद समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को वाराणसी के मंडलायुक्‍त के वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया कि चुनाव आयोग के प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा है। जबकि कई जिलों में ईवीएम में हेराफेरी की जानकारी सामने आई है। 

कमिश्‍नर दीपक अग्रवाल बोले : वाराणसी कमिश्‍नर दीपक अग्रवाल ने देर रात बवाल के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि ईवीएम में किसी भी प्रकार की धांधली संभव नहीं है। इसकी मानीटरिंग केंद्रीय पुलिस बल से लेकर आयोग तक कर रहा है। ईवीएम का मूवमेंट कराए जाने को उन्‍होंने त्रुटिपूर्ण बताया। कहा कि जो भी ईवीएम है वह यहीं सुरक्षित है और जांच में सब स्‍पष्‍ट हो जाएगा कि यह ईवीएम किस तरह की है। 

सपा ने ट्वीटर पर चुनाव आयोग से की शिकायत : समाजवादी पार्टी ने रात भर वाराणसी में चले हंगामे और बवाल के बाद बुधवार की सुबह विवाद को देखते हुए ट्वीटर पर चुनाव आयोग और स्‍वीप को शिकायत में शामिल करते हुए कहा है कि खुद वाराणसी कमिश्‍नर स्‍वीकार कर रहे हैं कि ईवीएम मूवमेंट में चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया है। जबकि कई जिलों में ईवीएम में हेरा-फेरी की जानकारी प्राप्त हो रही है। यह सब किसके इशारे पर हो रहा है? क्या अधिकारियों पर सीएम ऑफिस की ओर से दबाव बनाया जा रहा है? इस प्रकरण को लेकर चुनाव आयोग कृपया स्थिति स्पष्ट करे।