ट्रांसफर ड्राइव को लेकर मुख्यमंत्री ने ली शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक
ट्रांसफर ड्राइव को लेकर मुख्यमंत्री ने ली शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक
दो दिन के अंदर ट्रांसफर प्रक्रिया को पूरा करे शिक्षा विभाग: मुख्यमंत्री
किसी भी स्कूल में शिक्षकों की नहीं होनी चाहिए कमी: मनोहर लाल
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षकों की ट्रांसफर ड्राइव को लेकर शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि ज्यादातर शिक्षकों की ट्रांसफर की जा चुकी है। अब 8000 शिक्षकों की ट्रांसफर होना बाकि है। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दो दिन के अंदर इन शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी की जाए।
वहीं मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्कूल में शिक्षकों की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में ट्रांसफर ड्राइव की वजह से शिक्षकों की संख्या कम हुई है, उसे जल्द दूर किया जाए। श्री मनोहर लाल ने कहा कि सभी स्कूलों में जरूरत के हिसाब से शिक्षक उपलब्ध होने चाहिए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो।