The Chief Minister expressed grief over the death of the constable

Punjab : मुख्यमंत्री ने शहीद कांस्टेबल कुलदीप बाजवा के निधन पर जताया शोक, देखें क्या-क्या कर दी घोषणा

Constable-Kuldeep-Singb-Baj

The Chief Minister expressed grief over the death of the constable

The Chief Minister expressed grief over the death of the constable : चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब पुलिस कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा जिसने फगवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहादत दी ,के देश के लिए महान बलिदान के लिए उनके परिवार को दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

फगवाड़ा में ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल कुलदीप बाजवा ने दी शहादत / Constable Kuldeep Bajwa martyred while on duty in Phagwara

मुख्यमंत्री ने कहा कि फगवाड़ा में ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल कुलदीप बाजवा ने शहादत दी। उन्होंने कहा कि दो करोड़ रुपये में से एक करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा एक्स ग्रेशिया राशि के रूप में दिए जाएंगे, जबकि एक करोड़ रुपये एचडीएफसी बैंक द्वारा बीमा के रूप में दिए जाएंगे । भगवंत मान ने कहा कि यह राशि प्रदेश में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहीद द्वारा दिए गए बलिदान के सम्मान में दी जाएगी।

मातृभूमि की रक्षा में शहीद परिवारों की मदद सरकार का कर्तव्य / It is the duty of the government to help the families of the martyrs in the defense of the motherland

इस दौरान मुख्यमंत्री ने दोहराया कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के परिवारों की मदद करना राज्य सरकार का कर्तव्य है।

 

ये भी पढ़ें ...

लुधियाना में अफगान-पाकिस्तान के ड्रग्स सिंडिकेट लैब का भंडाफोड़

 

ये भी पढ़ें ...

पंजाब में भयानक घटना; कमरे में कई लोगों की मौत, अंगीठी जलाकर सो रहे थे, उठे ही नहीं