The Catastrophic Flood in the Beas at the beginning of the Monsoon has Calmed Down for the Time Being, but many Houses along the Banks of the River are at Risk, some of the Security Walls have been Washed Away and some have Developed Cracks.

मानसून की शुरुआत में ब्यास में आई प्रलयकारी बाढ़ फिलहाल तो शांत हो गई परतु नदी किनारे कई घरों को खतरा हुआ; सुरक्षा दीवारें कुछ तो बही कुछ में दरारें पड़ी

The Catastrophic Flood in the Beas at the beginning of the Monsoon has Calmed Down for the Time Being, but many Houses along the Banks of the River are at Risk, some of the Security Walls have been Wa

The Catastrophic Flood in the Beas at the beginning of the Monsoon has Calmed Down for the Time Bein

औट:मानसून की शुरुआत में ब्यास में आई प्रलयकारी बाढ़ फिलहाल तो शांत हो गई है, परंतु नदी किनारे बसे परिवारों को गहरे जख्म दे गई। कुल्लू, मंडी सीमा पर स्थित थलौट, औट, बनाला, नगवाईं आदि कस्बों को भी ब्यास ने भारी जख्म दिए हैं। यहां पर नदी किनारे कई घरों को खतरा हो चुका है, घरों के आगे सुरक्षा दीवारें कुछ तो बह गई है और कुछ में दरारें पड़ चुकी हैं ।

बाढ़ प्रभावित कुछ परिवारों को प्रशासन की तरफ से घरों को खाली करने के लिए भी कह दिया है। बाढ़ प्रभावितों ने बताया कि बाढ़ से उनके घरों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके घरों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं तथा घरों के आगे मजबूत घाटनुमा डंगे लगाए जाएं।