कलेक्टर रेटों में कई गई बढ़ोतरी के मामले ने पकड़ा तूल
कलेक्टर रेटों में कई गई बढ़ोतरी के मामले ने पकड़ा तूल
प्रॉपर्टी कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ बजाया संघर्ष का बिगुल
मोहाली। राज्य में क्लेक्टर रेटों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में खरड़ तहसील में पड़ती कालोनियों के कालोनाईजरों व प्रापर्टी डीलरों द्वारा एसडीएम दफतर खरड़ के आगे रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले से कारोबारी से लेकर आम जनता तक परेशन है। सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। प्रदर्शन काफी देर तक चला । रोष धरने की सूचना मिलने पर एसडीएम रविंदर सिंह ने मौके पर आकर प्रदर्शकारियों से मांग पत्र लेकर उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग को जल्दी ही सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा। जिसके बाद उक्त लोग शांत हुए।
रोष धरने को संबोधित करते हुए रविंदर सिंह गिल, रणजीत सिंह जीती प्रधान नगर काउंसिल कुराली, गुरिंदरजीत सिंह गिल बडाला, सुखदेव सिंह सुखा, बलविंदर सिंह पटवारी, नरिंदर सिंह हंसा आदि ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जो क्लेक्टर रेटों में बढ़ोतरी की गई है, वह बिल्कुल गलत है और इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है। जिस कारण आम लोग बहुत परेशान हैं। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा अभी तक कोई भी ढंग का फैसला लोगों के हित में नहीं लिया गया है। जिस कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि क्लेक्टर रेटों में की गई बढ़ोतरी के कारण जमीनों व प्लाटों के भाव दोगुने हो गए है । जिस कारण आम लोगों का घर बनाने का सपना केवल सपना ही रह गया है। यदि सरकार ने क्लेक्टर रेटों में बढ़ोतरी करनी थी तो 5 से 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दी जाती, लेकिन दो गुना बढ़ौतरी करके सरकार द्वारा सरेआम लूट मचाई जा रही है। सरकार द्वारा एक कनाल से अधिक जमीन की रजिस्ट्री करने के फैसले को भी गलत बताया । क्योंकि इस फैसले से एक कनाल से कम जमीन का मालिक अपनी जरूरत अनुसार जमीन नही बेच सकेगा। प्रदर्शन में गोबिंदर सिंह चीमा, मनदीप सिंह बाजवा, सिमरनजीत सिंह सोनी घडुआं, दविंदर सिंह, परमजीत सिंह बरौली, मंगता सिंह, अमरजीत सिंह लाला, सुरिंदर सिंह, मलकीत सिंह खेड़ी, लखविंदर सिंह, दविंदर गोल्डी, अजमेर लाली, राजवीर सिंह, साहिब तथा बाबू सिंह पमौर समेत बड़ी सं या में बिल्डर तथा प्रापर्टी डीलर उपस्थित थे।