पानीपत: युवक के साथ ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों द्वारा मारपीट मामला ने पकड़ा तूल पकड़ा, ग्रामीणों लगाया धरना
The Case of Assault by Traffic Police
पानीपत। The Case of Assault by Traffic Police: पानीपत के गांव सिवाह निवासी युवक के साथ ट्रैफिक पुलिस(traffic police) कर्मचारियों द्वारा मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है... मामले को लेकर जहां ग्रामीण बीते कल से सेक्टर 29 थाने के बाहर धरना देकर बैठे हैं तो वही आज भी ग्रामीणों का धरना लगातार जारी है...हालांकि इस बीच ग्रामीणों की डीएसपी प्रदीप कुमार(DSP Pradeep Kumar), डीएसपी धर्मवीर खर्ब एसडीएम वीरेंद्र ढूल और सीईओ विवेक चौधरी(CEO Vivek Chowdhary) के साथ कई बार बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी बीच का रास्ता नहीं निकल पाया है जिसके चलते ग्रामीणों में रोष भी बढ़ता जा रहा है और यही कारण है कि गुस्साए ग्रामीणों ने अब सेक्टर 29 थाना के बाहर टेंट गाड़ दिया है...
धरने पर बैठे नवनिर्वाचित सरपंच सु नीता कादियान(Newly elected Sarpanch Sunita Kadian) ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों के साथ बैठक तो हुई है लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया है.... ओर जब तक गांव के युवक साहिल के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं होती और जो गांव के युवक पर नाजायज तरीके से FIRदर्ज की गई है वह कैंसिल नहीं होती तब तक ग्रामीणों का यह धरना यहां पर जारी रहेगा। सुनीता कादियान ने पुलिसकर्मियों पर पैसे मांगने के भी आरोप लगाए हैं और उन्होंने कहा कि पहले तो पुलिसकर्मियों द्वारा तीन नौकरों को पीटा गया था जब उन्हें बचाने के लिए साहिल पहुंचा था तो पुलिसकर्मियों ने उसे पहले तो मौके पर पीटा उसके बाद नहर के रास्ते पर ले गए और उसके बाद ट्रैफिक थाने में ले जाकर भी उसके साथ मारपीट की। और ढाई घंटे बाद है उन्हें साहिल का पता चला कि वह कहां पर है जिसके बाद उसका मेडिकल भी करवाया गया है और पुलिसकर्मी के खिलाफ थाने में शिकायत भी दी थी लेकिन पुलिसकर्मियों ने उल्टा साहिल पर ही एफ आई आर दर्ज कर दी । इसके विरोध में सभी ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। सुनीता कादियान ने कहा कि धरने के दौरान अगर यहां का माहौल खराब होता है तो उसका जिम्मेवार थाना इंचार्ज होगा।
पूर्व सरपंच व मौजूद सरपंच पति रणदीप ने बताया कि अधिकारियों द्वारा कमेटी बनाने का ऑफर दिया गया जिससे वह सहमत है लेकिन उन्होंने यह भी साफ कह दिया है कि धरना तभी खत्म होगा जब कमेटी का फैसला आ जाएगा और सभी ग्रामीण सहमत होंगे...जिसके चलते दोनों ही पक्षों में कशमकश जारी है और कोई भी समाधान नहीं निकल पा रहा है.. जिसके चलते ग्रामीणों ने थाने के बाहर की टेंट लगा दिया है।
यह पढ़ें:
यह पढ़ें: