मसूरी में बर्फबारी देखने जा रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी, कई घंटे फंसे रहे तीन युवक
Mussoorie Road Accident
मसूरी: Mussoorie Road Accident: शुक्रवार की सुबह मसूरी धनौल्टी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित(car uncontrolled) होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में तीन युवक कार के अंदर फंसकर घायल हो गए(trapped and injured). इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने रेस्क्यू कर तीनों युवकों को बाहर निकाला. घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल में भर्ती कराया. एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए.
गहरी खाई में गिरी कार / car fell into a deep ditch
मसूरी धनौल्टी मार्ग पर एक स्विफ्ट डिजायर यूके 08 एक्स 3677 कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस 108 एंबुलेंस, फायर सर्विस मौके पर पहुंची और गहरी खाई में गिरे तीनों युवकों को बमुश्किल रेस्क्यू करके निकाला गया. बर्फबारी होने के कारण रेस्क्यू अपरेशन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कार के दरवाजे क्षतिग्रस्त होने के कारण पुलिस ने दरवाजे तोड़ कर युवकों को निकाला.
रेस्क्यू कर युवकों को निकाला बाहर / Rescued the youths out
मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि सुबह के समय डीआईटी इंस्टीट्यूट देहरादून में पढ़ने वाले छात्र मसूरी में हो रही बर्फबारी को देखने के लिए धनौल्टी रोड की तरफ चले गए थे. अचानक मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों के द्वारा कार के गिरने की सूचना पुलिस को दी गई. उन्होंने बताया कि तीनों युवक देहरादून डीआईटी इंस्टीट्यूट में पढ़ते हैं. वहीं तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां पर एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. वहीं घटना की सूचना युवकों के परिजनों और डीआईटी के प्रशासन को दे दी गई है.
यह पढ़ें:
आज JCB मशीन से टूटेगा लोक निर्माण विभाग का गेस्ट हाउस, दरारे बढ़ने के बाद कराया गया था खाली
मौसम को देखते हुए जोशीमठ में अलर्ट, सचिव ने कहा- आपात स्थिति में 4500 लोगों को ठहराने की व्यवस्था
अब जर्मनी के एक्सपर्ट बताएंगे, क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार में कैसे लगी थी आग?