कार चालक ने इंसानियत को किया तार तार, घायल व्यक्ति के शव को सडक किनारे फेंक हुआ फरार

कार चालक ने इंसानियत को किया तार तार, घायल व्यक्ति के शव को सडक किनारे फेंक हुआ फरार

Road Accident in Palwal

Road Accident in Palwal

हादसास्थल से 45 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के जट्टारी थाना इलाके में शव हुआ बरामद

24 घंटे तक दो राज्यों की पुलिस करती रही घायल व्यक्ति को तलाश

हादसे को अंजाम देने वाला अज्ञात वाहन चालक फरार, पहचान करने में जुटी पुलिस

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Road Accident in Palwal:: चान्दहट थाना इलाके के खेडला पेलक चौराहे पर तेज रफ्तार काले रंग की कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में 45 वर्षीय नत्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बेहोशी की हालत में नत्थी को उसी कार से उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया। इसके बाद न तो उस कार का पता चला और न ही घायल व्यक्ति का। हरियाणा व उत्तर प्रदेश पुलिस घायल व्यक्ति को अस्पतालों में तलाशती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। बुधवार सुबह 24 घंटे बाद घायल व्यक्ति का शव यूपी के जट्टारी थाना इलाके में सडक किनारे से बरामद किया गया। यूपी पुलिस की जट्टारी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया है। पलवल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे को अंजाम देने वाली कार का पता लगाया जा रहा है।

जिला पलवल के गांव चिरवाडी के रहने वाले सुमेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाइ 45 वर्षीय नत्थी टेलरिंग का काम करता था। मंगलवार 31 अक्तूबर की सुबह उसका भाई

पडोसी सुरेन्दर के साथ रसूलपुर गया था । सुबह करीब साढे 10 बजे वापस गांव चिरवाडी आते समय जब अलीगढ रोड पर खेडला- पेलक चौराहे पर पहुंचे तो तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनो जमीन पर गिर गए। उसका भाई ज्यादा चोटे लगने के कारण बेहोश हो गया था । सडक के साथ दुकानदारों व अन्य लोगों ने गाडी को रुकवाया ओर घायल नत्थी को को गाडी मे बैठाकर किसी नजदीक के अस्पताल में दाखिल कराने को कहा। कार चालक उसके भाई को हामिदपुर की ओर ले गया। लेकिन सुबह होने तक भी  उसके भाई का कहीं पता नहीं चल सका। पलवल पुलिस भी अस्पतालों में तलाशती रही। चान्दहट थाना पुलिस के जांच अधिकारी अमित भाटी ने बताया कि जब उन्हें घायल नत्थी का पलवल के अस्पतालों में कोई पता नहीं चला तो उन्होंने यूपी के जेवर व टप्पल थाना पुलिस को भी इस बारे में सूचना दे दी। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार सुबह करीब साढे सूचना मिली कि नत्थी का शव

टप्पल अलीगढ रोड पर सडक किनारे पडी हुई है। बाद में परिजनों ने शव की पहचान की। टप्पल थाना एसएचओ शिशु पाल शर्मा का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। पलवल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। 

कार चालक ने इंसानियत को किया तार तार

परिजनों ने कार चालक पर इंसानियत को तार तार करने का आरोप लगया है। परिजनों का कहना है कि अगर घायल का किसी अस्पताल से इलाज कराया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। लेकिन कार चालक ने उसके भाई का किसी भी अस्पताल से इलाज नहीं कराया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है, ताकि मौत के समय का पता लगाया जा सके। हो सकता है कि रास्ते में कार चालक ने घायल भाई का इलाज न कराकर उसे सडक किनारे फेंक दिया हो।