The candidate who lost the election in Haryana was honored with a cash prize
BREAKING

हरियाणा में चुनाव हारने पर प्रत्याशी को नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित, देखें कितनी मिली धनराशि

Candidate

The candidate who lost the election in Haryana was honored with a cash prize

The candidate who lost the election in Haryana was honored with a cash prize- हरियाणा में पंचायती (Panchayat) चुनावों में पहले समर्थकों ने उम्मीदवारों (Candidate) को वोटों का सहयोग दिया, अब जब उम्मीदवार (Candidate) हार गया तो उसे नोटों का सहयोग दे रहे हैं। हिसार के बूडाखे?ा गांव के हारे हुए उम्मीदवार सुभाष नंबरदार को उनके समर्थकों ने 31 लाख 31 हजार रुपए का सम्मान दिया।

गांव के पूर्व सरपंच (Sarpanch) शमशेर कवासरा का कहना है कि सुभाष नंबरदार का मान सम्मान किया गया और उनके समर्थकों की इच्छा थी। समर्थकों ने कहा कि वे सुभाष नंबरदार के साथ हैं और अगले चुनाव में भी साथ देंगे। उम्मीदवार (Candidate) के सम्मान में बाकायदा गांव में एक समारोह किया गया। पंचायत चुनाव में उम्मीदवार सुखविंदर भादू ने सुभाष नंबरदार को 157 वोटों से हराया।

समर्थकों का कहना है कि सुभाष नंबरदार का मान सम्मान के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुभाष ने कहा कि यह पैसा सामाजिक कार्यों पर लगाए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही मीटिंग की जाएगी।

हिसार (Hisar) में ढाणा कला में हारे उम्मीदवार हरेंद्र सिंह को उसके समर्थकों ने 16 लाख 50 हजार रुपए की राशि सहयोग के लिए दी। इसी प्रकार से इंदवान और किरतान गांव में हारे हुए उम्मीदवार को करीब 5 लाख रुपए दिए गए। हालांकि अभी तक प्रदेश में सबसे बड़ा सम्मान रोहतक के गांव में हारे हुए उम्मीदवार धर्मपाल को 2 करोड़ 11 लाख रुपए और गाड़ी भेंट की थी।

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: