ससुराल जाते समय दुल्हन की गाड़ी में निकली चीख, ड्राइवर ने जैसे ही मारे ब्रेक तो निकलकर भागी- बाद में पता चली यह सच्चाई

ससुराल जाते समय दुल्हन की गाड़ी में निकली चीख, ड्राइवर ने जैसे ही मारे ब्रेक तो निकलकर भागी- बाद में पता चली यह सच्चाई

Fake Bride in Dataganj

Fake Bride in Dataganj

Fake Bride in Dataganj: उत्तर प्रदेश के बदायूं के कोतवाली क्षेत्र में शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. दूल्हे का आरोप है कि दुल्हन और उसके भाई ने उसके साथ ठगी करने वाले थे, लेकिन उन दोनों को पकड़ लिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बदायूं में शादी की विदाई के बाद जैसे ही दूल्हा दुल्हन कस्बे से बाहर निकले तभी दुल्हन ने चिल्लाना शुरू कर दिया. इस दौरान जैसे ही ड्राइवर ने कार रोकी तो दुल्हन और उसका भाई दोनों भागने लगे. हालांकि लोगों ने पीछा करके दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूसाझाग थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले नरेश पाल के बेटे रवि की बहुत समय से शादी नहीं हो रही थी. इस वजह से नरेशपाल बहुत दिनों से परेशान था. नरेश पाल ने अपने बेटे की शादी के लिए कई लोगों से बात की थी, लेकिन कोई बात नहीं बनी. ऐसे में एक दिन दातागंज के रहने वाले दो लोगों ने नरेश पाल को फोन करके कहा कि उनके पास कुछ लड़कियां हैं, बेटे की शादी के लिए अगर उन्हें देखनी है तो पसंद कर ले आकर.

तुरंत करवा दी गई शादी

फोन पर ये बात सुनकर नरेश पाल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ऐसे में लड़की देखने के लिए नरेश पाल और उनका बेटा दातागंज चले गए. वहां पर पहले से दो लड़कियां मौजूद थीं, जिसमें से एक को रवि ने पसंद कर ली और वहीं दोनों की शादी भी हो गई. शादी के बाद नरेश ने जिन्होंने शादी करवाई थी उन्हें 1 लाख 20 हजार रुपये भी दिए.

जानकारी कर रही इकट्ठा

शादी के बाद रवि और उसकी दुल्हन की कार जैसे ही दातागंज से बाहर निकली तो दुल्हन चिल्लाने लगी. दुल्हन की आवाज सुनकर ड्राइवर ने कार रोक दी. कार के रुकते ही दुल्हन और उसका चचेरा भाई कार से भागने लगे. हालांकि रवि ने दोनों को दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने बताया कि वह दुल्हन और उसके परिवार के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है.