शादी के पहले दुल्हन को हार्ट अटैक, फिर कुछ ही घंटों में दुल्हन को जिंदा लाई पुलिस

शादी के पहले दुल्हन को हार्ट अटैक, फिर कुछ ही घंटों में दुल्हन को जिंदा लाई पुलिस

Bride had a Heart Attack before the Wedding

Bride had a Heart Attack before the Wedding

Bride had a Heart Attack before the Wedding: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शादी समारोह के दौरान दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत की कहानी से पर्दा उठ चुका है. पुलिस की जांच में पता चला है कि दुल्हन ने अपनी सहेली के साथ मिलकर शादी तोड़ने के लिए इस नाटक को अंजाम दिया है. लड़की खुद होम्योपैथी की डॉक्टर है और उसकी शादी भी एक डॉक्टर के साथ हो रही थी. इसके लिए तीन महीने पहले ही सगाई हुई थी. बताया जा रहा है कि दुल्हन को दूल्हा पसंद नहीं था. इसलिए उसने अपनी सहेली के साथ मिलकर शादी के मंडप से भागने का प्लान बनाया था.

पुलिस ने दुल्हन और उसकी सहेली को झांसी से हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक दुल्हन और उसका परिवार मूल रूप से झांसी का रहने वाला है. शादी के लिए मंगलवार को वो मुजफ्फरनगर आए थे. यहां एक तरफ मैरेज गार्डन में शादी की तैयारियां चल रही थीं और दूसरी और दुल्हन तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर चली गई. जहां से थोड़ी ही देर बाद एक वीडियो आया, जिसमें दिख रहा था कि दुल्हन को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई.

पिता ने लिखाई थी रिपोर्ट

यह वीडियो काफी वायरल भी हुआ. सूचना के बाद परिजन ब्यूटी पार्लर पहुंचे तो पता चला कि दुल्हन अपनी सहेली सीमा के साथ फरार हुई है. परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में दुल्हन की सहेली के खिलाफ अपहरण की शिकायत भी दे दी. इस शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने दुल्हन का पीछा करना शुरू किया. इस दौरान भिंड मुरैना में स्थित एक टोल पर लड़की को ट्रैस करने के बाद दुल्हन को झांसी के आश्रम से हिरासत में लिया गया है.

कोर्ट में दर्ज कराया बयान

हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने दुल्हन से जरूरी पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश कर मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान भी दर्ज करा दिया. मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लड़की खुद डॉक्टर है, लेकिन वह अपने दूल्हे को पसंद नहीं करती थी. तीन महीने पहले ही इनकी सगाई हुई थी. उसी समय से लड़की भागने की फिराक में थी.