यूपी में औरैया के दूल्हे से ब्याह रचाने न्यूजीलैंड से आई दुल्हन, पढ़ें अजब प्रेम की गजब कहानी

यूपी में औरैया के दूल्हे से ब्याह रचाने न्यूजीलैंड से आई दुल्हन, पढ़ें अजब प्रेम की गजब कहानी

Love Blossomed on Instagram

Love Blossomed on Instagram

Love Blossomed on Instagram: सोशल मीडिया (Social Media) आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है, जिसको चाहे उसको रातों रात बुलंदियों पर पहुंचा देता है. इसकी एक हकीकत औरैया जिले में भी देखने को मिली, जहां दो साल पहले ऑनलाइन प्यार में बिना एक दूसरे को देखे ही सात समंदर पार कर आई न्यूजीलैंड से दुल्हन ने यहां के दूल्हे को पसंद कर शादी कर ली. न्यूजीलैंड की दुल्हन और औरैया के दूल्हे ने फेरे लेकर हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की और एक साथ रहने का वचन निभाया.

इंस्टाग्राम से शुरू हुई लव स्टोरी की शुरुआत / love story started from instagram

इस लव स्टोरी की शुरुआत इंस्टाग्राम से शुरू हुई और दोस्ती कब प्यार में तब्दील हो गई पता ही नहीं चला. इन दोनों की कहानी दिलचस्प है और चर्चा का विषय भी बन गई है. दरअसल, औरैया के दिबियापुर कस्बे के रहने वाले रामजी तिवारी ने अपनी शादी के बारे में बताया कि उनकी मुलाकात शैंनल से इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिए हुई थी जो कि रामजी की मैनेजर थी शैनल ऑकलैंड (न्यूजीलैंड) में रहती है. इसके बाद दोनों में चैटिंग शुरू हो गई और दोनों में दोस्ती हुई, जिसके बाद अप्रैल 2021 में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. 

दोनों शादी के बंधन में बंध गए / both got married

इसके बाद दोनों ने आगे की जिंदगी साथ गुजारने का फैसला लिया और अपने परिजनों से बात की तो वह भी मान गए, लेकिन दोनों ऑनलाइन ही एक दूसरे से संपर्क में रहे. 17 जनवरी को शैनल अपने माता-पिता और भाई-बहन के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. इसके साथ ही रामजी ने बताया कि जब भारत में कोरोना था तब शैनल ने मेरी मदद की और मेरा पूरा ख्याल रखा. हम एक दूसरे को बिना देखे ही पसंद करने लगे थे और मौका देखकर दोनों ने घर वालो से बात की और वह राजी हो गए. इसके बाद शेनल अपने परिवार के साथ इंडिया आई और शादी के बंधन में बंध गई. पहली बार शैनल और रामजी की आमने-सामने मुलाकात हुई. 

इसके बाद शादी की सभी रस्में हिंदू रीति रिवाज से पूरी हुई, जहां 25 जनवरी को जनपद के एक गेस्ट हाउस में दोनों ने शादी की और एक दूसरे के वैवाहिक बंधन में बंध गए. शैनल फरार्टेदार हिंदी भी बोलती है. शैनल ने बताया कि वह एक माह का वीजा लेकर भारत में आई है और परिवार भारत में अलग-अलग जगह रह रहा है. इस अनोखी शादी को देखने और सुनने वाले भी हैरान है और यह शादी भी चर्चा का विषय बन गई है. 

यह पढ़ें:

जो शादी में आएगा गोली खाएगा, वो सिर्फ मेरी है… यूपी में सिरफिरे आशिक का ऐलान

गोरखनाथ मंदिर पर हमले के दोषी मुर्तजा अब्बास को फांसी की सजा, NIA कोर्ट ने सुनाया फैसला

करिश्मा मेरी है, बारात शमशान बना दूंगा; सिरफिरे का लेटर- अभी ट्रेलर दे रहा हूं, पूरी फिल्म शादी के दिन चलाऊंगा