चनालो से गायब युवक का शव नहर से मिला
चनालो से गायब युवक का शव नहर से मिला
मोहाली। गांव चनालो में एक सप्ताह से लापता नौजवान विशाल धीमान का शव भाखडा नहर से मिला है। परिजनों ने शव की पहचान की। मामले के जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि इस मामले संबंधी अभी धारा १७४ तहत कार्रवाई की गई है। मामले की अगामी जांच और कार्रवाई की जा रही है। गांव चनालो का नौजवान विशाल धीमान २३ मार्च को अचानक काम पर जाने के बाद लापता हो गया था । इसके बाद उसका मोटर साइकिल,चप्पल और मोबाइल फोन गांव बहरामपुर समीप भाखड़ा नहर के पास से मिले थे। एक सप्ताह के बाद मृतक का शव जिला पटियाला के पांतड़ा से भाखडा नहर में तैरता हुआ मिला और पुलिस ने मृतक के परिवारिक मेंबरो को साथ लेजाकर शव की पहचान की गई। इसी दौरान पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्धारा मृतक के मोबाइल फोन की डिटेल के आधार पर मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है