कब्र से निकलवाकर पोस्‍टमार्टम को भेजा गर्भवती का शव, चार दिन पहले हुई थी मौत
BREAKING

कब्र से निकलवाकर पोस्‍टमार्टम को भेजा गर्भवती का शव, चार दिन पहले हुई थी मौत

कब्र से निकलवाकर पोस्‍टमार्टम को भेजा गर्भवती का शव

कब्र से निकलवाकर पोस्‍टमार्टम को भेजा गर्भवती का शव, चार दिन पहले हुई थी मौत

बलरामपुर। दहेज में कार न मिलने से नाराज पति, जेठानी व सास ने छह माह की गर्भवती विवाहिता की हत्या कर उसका शव दफना दिया था। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, जेठानी व सास के खिलाफ केस दर्ज किया। डीएम के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में कब्र खोदकर शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

डीएम श्रुति के निर्देश पर शनिवार को उतरौला एसडीएम संतोष कुमार ओझा, सीओ उदयराज सिंह व रेहरा बाजार इंस्पेक्टर की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कराकर शव कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
कब्र की खोदाई के समय मौके पर मृतका के पिता राम प्रताप, राजकुमार, नौशाद अली, प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मदनगर ग्रिंट ओमप्रकाश जायसवाल व विष्णु प्रताप सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे। गोंडा के मनकापुर कोतवाली के ग्राम कटहर बुटहनी निवासी राम प्रताप ने रेहरा बाजार थाने में तहरीर दी थी।

इसमें बताया था कि उसने अपनी बेटी मीना जायसवाल (30) की शादी वर्ष 2015 में रेहरा बाजार के ग्राम मोहम्मद नगर ग्रंट निवासी सुरेंद्र कुमार जायसवाल से की थी। मीना छह माह की गर्भवती थी। बीते 10 जुलाई को वह मनकापुर में डॉक्टर के यहां गई थी।

वहीं रहने वाली बड़ी बहन वहां मीना से मिलने गई थी। जिसे मीना ने बताया था कि उसके पति का आचरण ठीक नहीं है। पति, जेठानी व सास उसे जान से मारने की साजिश रच रहे हैं। राम प्रताप का आरोप है कि 12 जुलाई की रात ससुराल वालों ने मीना की हत्या करके शव दफना दिया।

14 जुलाई को इसकी जानकारी होने पर रेहरा बाजार थाने में तहरीर देने के साथ ही पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएम को प्रार्थनापत्र दिया। इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि राम प्रताप की तहरीर मिलते ही पति सुरेंद्र कुमार जायसवाल, उसकी भाभी व मां के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है