कजाकिस्तान में डॉक्टर की पढाई करने गए दोनों छात्रों के शव आज पहुंचे भारत
BREAKING

कजाकिस्तान में डॉक्टर की पढाई करने गए दोनों छात्रों के शव आज पहुंचे भारत

Haryana Student Death In Kazakhstan

Haryana Student Death In Kazakhstan

जिसे आर्शीवाद देकर डॉक्टर की पढाई के लिए भेजा था विदेश, उस बेटे का शव लाते देख बिलख पडा परिवार

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Haryana Student Death In Kazakhstan: कजाकिस्तान में डॉक्टर की पढाई करने गए जिन दो भारतीय छात्रों की सोमवार मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, उन दोनों छात्रों के शव शनिवार आधी रात भारत लाए गए। दिल्ली एयरपोर्ट से बिलखते परिजन उन्हें अपने अपने पैतृक गांव लेकर पहुंचे। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Haryana Student Death In Kazakhstan

 मृतकों में एक छात्र हरियाणा के गांव नरियाला व दूसरा छात्र राजस्थान के चुरू जिले के गांव बाइजुवा का रहने वाला था। दोनों छात्रों के मौत की सूचना के बाद परिजन मंगलवार को कजाकिस्तान रवाना हुए थे, जहां से आज दोनों के परिजन अपने अपने इकलौते लाडले बेटों के शव लेकर दिल्ली पहुंचे। जहां कारगो से पहुंचे दोनों शवों को उनके बिलखते परिजनों के हवाले किया गया। कजाकिस्तान पुलिस ने इन दोनों के मरने का कारण गैस से दम घुटना बताया है।

Haryana Student Death In Kazakhstan

शव पहुंचते ही मची फरीदाबाद के गांव नरियाला में चीख पुकार

दिल्ली एयरपोर्ट से 21 वर्षीय क्षितिज का शव फरीदाबाद के गांव नरियाला लाया गया। सुबह साढे चार बजे एंब्यूलेंस को गांव से करीब दो किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। करीब 6 बजे शव को गांव में लाया गया। विदेश से क्षितिज के शव के आने की खबर इलाके में आग की तरह फेल गई। चीख पुकार मच गई। क्षितिज इकलौता बेटा था, जैसे ही एंब्यूलेंस क्षितिज के मकान के सामने रूकी तो उसमें क्षितिज के ताबुज में रखे शव को देख परिजन बिलख उठे। गाॅव में कोहराम मच गया.इस ताबुज में उसी लाडने का शव था, जिसे बुजुर्ग 83 वर्षीय दादा, 80 वर्षीय दादी, मां जीनत, पिता नरेश कुमार, बहन साक्षी शर्मा, चाचा सुनील, प्रवीण, जीजा रोहित व परिवार के अन्य लोगों ने 9 अगस्त को विदेश में डॉक्टरी की पढाई के लिए आशीर्वाद देकर भेजा था, उस लाडले के शव को देख परिजन बिलख उठे। ताबुज से लाडले के शव को बाहर निकालते ही माहौल और भी गमगीन हो गया। चीख पुकार के बीच जो भी रोते बिलखते परिजनों को शान्त कराने का प्रयास करता तो वह खुद भी रो पडता।  परिवार के लोग लाडले को याद कर बिलख रहे थे. महिलाओं की चीख को सुन दूर दूर तक खड़े लोग भी अपने आंसूओं को रोक नहीं पा रहे थे.

Haryana Student Death In Kazakhstan

बेटे के सलामती के लिए मां पूजा कर मांगती रही दूआ

बेटे की मौत के बाद मां जीनत, पिता नरेश व अन्य परिजनों का हाल बेहाल है। क्षितिज की मां को परिजनों ने आज सुबह तक यह नहीं बताया था कि अब उसका लाडला इस दूनिया में नहीं है, केवल इतना बताया था कि उसका एक्सीडेंट हो गया है, वह ठीक है और आईसीयू में है। इसके बाद से उसकी मां जीनत पूजा करके अपने लाडले के लिए दूआ मांगती रही, लेकिन जब सुबह एंब्यूलेंस से शव पहुंचा तो उसके सभी अरमानों पर पानी फिर गया। बिलखते पिता नरेश कुमार ने कहा कि आज तक उसने हिम्मत नहीं हारी, लेकिन अब हार गया। लडके के मामा का रो रो कर बुरा हाल था। शमशान घाट में पहुंचे इलाके के सैकडों लोगों की मौजूदगी में जैसे ही लाडले के शव को मुखाग्नि दी तो वहां परिवार व रिश्तेदार व मौजूद सभी लोग बिलख पडे। क्षितिज के निधन पर निर्दलीय प्रत्याशी नयन पाल रावत, भाजपा प्रत्याशी टेक चंद शर्मा, बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ, युवा कांग्रेसी नेता तरुण तेवतिया, बसपा  नेता सन्दीप शर्मा, सरपंच राम कुमार शर्मा, जोगिंदर सरपंच, चंदर मास्टर समेत इलाके से पहुंचे लोगों ने परिवार के प्रति गहरी सवेंदनाएं व्यक्त करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें:

कजाकिस्तान में डाक्टर की पढाई करने गए दो भारतीय छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

गांव प्योंदा, सिसमौर, दुब्बल, ढुंडवा, बालू रापड़िया, बात्ता और सारण में जनसभाएं की और डोर टू डोर अभियान चलाया

हरियाणा में जमकर गरजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ; बोले: कांग्रेस-इनेलो को हिंदुओं की चिंता नहीं, दोनों परिवारवाद में मस्त, हम बंटे तो कटे