हरियाणा प्रदेश को देश का नंबर 1 राज्य बनाने में भाजपा सरकार हर संभव प्रयास करेगी: राज्य मंत्री राजेश नागर
Possible Effort to make Haryana the Number 1 State
फरीदाबाद पहुंचने पर राज्य मंत्री राजेश नागर का हुआ भव्य स्वागत
हेलीकॉप्टर व जेसीबी से पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Possible Effort to make Haryana the Number 1 State: हरियाणा के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर का आज रविवार को बदरपुर बॉर्डर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत रोड शो बदरपुर बॉर्डर से होते हुए सराय मार्किट, गांव एतमादपुर, वजीरपुर स्थित ड्रीम लैंड 24 वैंक्वेट हाल, गांव भतौला, फरीदपुर, सद्पुरा और तिगांव पहुंचा जगह-जगह आमजन द्वारा फूल मालाओं और हैलीकाप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा राज्य मंत्री कर राजेश नागर का स्वागत किया।
राज्यमंत्री राजेश नागर ने प्रदेश वासियों का तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने पर आभार व्यक्तकरते हुए कहा कि आमजन ने जो विश्वास भाजपा सरकार में दिखाया है उस विश्वास पर मैं हमेशा खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य रह गए है उन पर जल्द से जल्द कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को अतिशीघ्र कराने के लिए अधिकारियों के साथ मीटिंग तय कर दी गई है और जो भी अधिकारी समयानुसार कार्य नहीं करेगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश सरकार विकसित और मॉर्डन हरियाणा के विजन को लेकर एक रोडमैप तैयार करेगी। इस रोड मैप के अनुसार ही हरियाणा प्रदेश को हर क्षेत्र में देश का नंबर 1 राज्य बनाने का हर संभव प्रयास करेगी। इसके लिए प्रदेश के हर नागरिक को साथ लेकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी तथा नेक नीति को लेकर हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी नीतियां लागू करेगी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के हर वर्ग को साथ लेकर चलेगी व समाज के अंतिम व्यक्ति को लेकर जनकल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहनाएगी।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पं. टेक चंद शर्मा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और कई गावों की मौजिज सरदारी उपस्थित रही।