मोहाली में कल्याण ज्वेलर्स की पार्किंग में खाना खाने आए युवक पर हमलावरों ने चला दी गोलियां
मोहाली में कल्याण ज्वेलर्स की पार्किंग में खाना खाने आए युवक पर हमलावरों ने चला दी गोलियां
मोहाली 1सिटी ब्यूटीफुल के साथ लगते मोहाली के फेज-5 में कल्याण ज्वेलर्स की पार्किंग में परिवार के साथ खाना खाने आए युवक पर कुछ हमलावरों ने गोलियां चला दी. युवक को घायल करने बाद बदमाश उसकी आई-20 गाड़ी लेकर फरार हो गए. घायल युवक की पहचान हरविंदर सिंह निवासी रोपड़ के रूप में हुई है. घायल को इलाज के लिए चीमा अस्पताल ले जाया गया था. जहां उसकी गंभीर हालत के चलते उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
डॉक्टरों ने बताया कि हरविंदर सिंह के पेट में तीन गोलियां लगी है. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से गोलियों के खोल भी बरामद कर लिए हैं. वारदात का पता चलने के बाद एसएसपी मोहाली विवेकशील सोनी भी मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है जिसमें हमलावर हरविंदर को पीट रहे हैं. पुलिस ने मैसेज फ्लैश कर नाकाबंदी कर दी है.
पीसीआर पार्टी को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस इसे गाड़ी स्नैच की वारदात बता रही है. लेकिन कल्याण ज्वैलर्स की जिस पार्किंग में वारदात हुई है वहां सैकड़ों गाड़ियां मौजूद थी, जहां से गाड़ी स्नैच करना संभव नहीं है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.