‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

PSL Player Was Slapped In Live Match

PSL Player Was Slapped In Live Match

PSL Player Was Slapped In Live Match: IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का 'थप्पड़ कांड' तो आप सबको याद होगा. उस वक्त इस घटना ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब ऐसा ही एक मामला सरहद पार हुआ है. पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच में एक प्लेयर ने दूरे प्लेयर को 'थप्पड़ मार' दिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, 22 अप्रैल को मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच मैच चल रहा था. कभी बीच मैच में 'थप्पड़ कांड' हो गया. हालांकि यह सब जानकर खिलाड़ी ने नहीं किया, लेकिन गलती ऐसे कि मुल्तान सुल्तांस के दो खिलाड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

ये दो खिलाड़ियों उबैद शाह और उस्मान खान हैं. लाहौर कलंदर्स की इनिंग के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर उबैद शाह ने सैम बिलिंग्स का विकेट लिया. जिसका जश्न मनाने के चक्कर में उबैद शाह, विकेटकीपर उस्मान खान को हाई-फाई देने गए. मगर वो उसका सही से अंदाजा नहीं लगा पाए और वो सीधा थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना में उस्मान खान को थोड़ी चोटें आई और वो जमीन पर गिर गए.

हालांकि, चोट लगने के बाद भी उस्मान शाह ने खेल नहीं रोका और विकेटकीपिंग जारी रखी. उन्होंने उस घटना के बाद मैच में एक कैच भी पकड़ा. वहीं उबैद शाह की बात करें तो मैच में 4 ओवर में 37 रन देकर उन्होंने 3 विकेट लिए, जिसमें सैम बिलिंग्स उनका आखिरी शिकार रहे.

मुल्तान सुल्तांस ने दर्ज की जीत

इस मैच के नतीजे की बात करें तो मुल्तान सुल्तांस यह मैच जीत गई. उसने लाहौर कलंदर्स को 33 रन से हराया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लाहौर कलंदर्स 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 195 रन ही बना पाई.