आज से शुरू होंगे RRB ALP 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया, जानें कैसे करें अप्लाई

ALP Application Started Today: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर खासतौर पर आपके लिए ही है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने असिस्टेंट लोको पायलट के 9000 से अधिक पदों की भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो रही है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार भारतीय रेल में ड्राइवर बनने का ख्वाब सजाए बैठे हैं वे रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। याद रहे कि इस भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
क्या है इसकी आयु सीमा?
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल मांगी गई है। अधिकतम आयु सीमा में रिजर्वेशन कैटेगरी वालों को छूट दी जाएगी। याद रहे कि इस भर्ती में उम्मीदवारों की आयु गणना 1 जुलाई 2025 के मद्देनजर की जाएगी।इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल मांगी गई है। अधिकतम आयु सीमा में रिजर्वेशन कैटेगरी वालों को छूट दी जाएगी। याद रहे कि इस भर्ती में उम्मीदवारों की आयु गणना 1 जुलाई 2025 के मद्देनजर की जाएगी।
क्या है RRB ALP की एप्लिकेशन फि
इस भर्ती में आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 500 रुपये और एसटी/एससी, पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन को 250 रुपये देने होंगे।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आरआरबी एएलपी भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन लिकं पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- फिर आवेदन फॉर्म खोले और डिटेल भरें।
- फिर मांगे गए शुल्क जमा करें और सबमिट कर दें।
- अंत में फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें और सुरक्षित रख लें।