पंचकूला में रहता था कथित आईपीएस, हिमाचल से जमानत लेने में हुआ कामयाब
पंचकूला में रहता था कथित आईपीएस, हिमाचल से जमानत लेने में हुआ कामयाब
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। हिमाचल और हरियाणा में करीब २० सालों से ठगी करने वाले कथित आईपीएस को हिमाचल हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। जानकारी के अनुसार, ये कथित आईपीएस पिछले करीब २०-२५ वर्षों से लोगों से ठगी करके अपना धंधों जोरों पर चला रहा था। विनय अग्रवाल नामक इस कथित आईपीएस के हरियाणा और हिमाचल के बड़े अधिकारियों से लिंक भी बताए जाते हैं। पिछले दिनों इसके खिलाफ हिमाचल के बुराड़ी में मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस उसकी छानबीन में जुटी हुई थी। ये कथित आईपीएस पंचकूला के सेक्टर-९ में रहता था। बताया जाता है कि गत वीरवार को जब पुलिस छापा मारने आई तो यह घर से गायब मिला। बताया जाता है कि इस कथित आईपीएस ने बड़ी चालाकी से शुक्रवार को हिमाचल हाईकोर्ट से जमानत भी ले ली है। बताया जाता है कि इस कथित आईपीएस को हरियाणा के एक पुलिस अधिकारी ने गनमैन व एक पुलिस अधिकारी ने इस घर पर काम करने वाले कर्मचारी भी उपलब्ध करा रखे थे। अब देखना है कि हिमाचल सरकार हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाती है या नहीं। लेकिन इस कथित आईपीएस द्वारा पिछले २०-२५ वर्षों में लोगों से ठगी की हिमाचल व हरियाणा के खुफिया विभाग को भनक तक नहीं लगी। सुरक्षा की लिहाज से यह बहुत बड़ा सवाल खड़ हो गया है।